हल्द्वानी: बरसे नहीं, बस छाए और गुजर गए बादल, मौसम विभाग का अनुमान हुआ गलत

हल्द्वानी, अमृत विचार। शुक्रवार को हल्द्वानी में बारिश होने का अनुमान था। लेकिन यहां बारिश होने के बजाए सुबह से ही धूप छाई रही। गर्मी और तपिश पिछले दिन की अपेक्षा ज्यादा दर्ज की गई। हालांकि कुमाऊं के कुछ पहाड़ी इलाकों में बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अनुमान जताया था …
हल्द्वानी, अमृत विचार। शुक्रवार को हल्द्वानी में बारिश होने का अनुमान था। लेकिन यहां बारिश होने के बजाए सुबह से ही धूप छाई रही। गर्मी और तपिश पिछले दिन की अपेक्षा ज्यादा दर्ज की गई। हालांकि कुमाऊं के कुछ पहाड़ी इलाकों में बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अनुमान जताया था कि 21 और 22 अप्रैल को उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है। हालांकि 21 अप्रैल की रात हल्द्वानी में कुछ देर के लिए बेहद ही मामूली बूंदाबांदी हुई। शुक्रवार को सुबह से ही धूप निकल गई और तापमान में बढ़ोत्तरी होनी लगी।
गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री ज्यादा चढ़ गया। यहां का अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री दर्ज किया गया है। अनुमान के मुताबिक बारिश नहीं होने से लोग काफी निराश हैं। फिलहाल लोगों को आगे भी गर्मी ही झेलनी पड़ेगी।