हल्द्वानी: बिजली आपूर्ति में राज्य सरकार का प्रबंधन फेल- सुमित हृदयेश

हल्द्वानी: बिजली आपूर्ति में राज्य सरकार का प्रबंधन फेल- सुमित हृदयेश

हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस ने नैनीताल जिले में हो रही रोस्टिंग और अघोषित विद्युत कटौती पर भाजपा की प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने बिजली आपूर्ति में राज्य सरकार के प्रबंधन तंत्र को फेल करार दिया है। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि नैनीताल जनपद खासकर हल्द्वानी में लगातार हो रही बिजली कटौती …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस ने नैनीताल जिले में हो रही रोस्टिंग और अघोषित विद्युत कटौती पर भाजपा की प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने बिजली आपूर्ति में राज्य सरकार के प्रबंधन तंत्र को फेल करार दिया है।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि नैनीताल जनपद खासकर हल्द्वानी में लगातार हो रही बिजली कटौती से साफ है कि राज्य सरकार पूरे देश को ऊर्जा देने का खोखला दावा कर रही है। वहीं, सरकार बोर्ड परीक्षाओं के समय विद्यार्थियों को पर्याप्त बिजली मुहैया नहीं करा पा रही है। ऐसे में उनकी तैयारियों पर भी असर पड़ा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गर्मी में लोड बढ़ने का बहाना बनाकर आपूर्ति में अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रही है। विधायक ने कहा कि राज्य में विद्युत आपूर्ति के लिए ऊर्जा विभाग को अब तक पावर ग्रिड से विद्युत क्रय करने का अनुमोदन तक नहीं मिला है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि वह इसकी निंदा करते हैं और प्रदेश सरकार से इस प्रस्ताव पर त्वरित कार्रवाई की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती बारे में जब ऊर्जा निगम के अधिकारियों से वार्ता हो रही है तो वे भी स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं। विधायक ने कहा कि कुमाऊं का प्रवेश द्वार और आर्थिक राजधानी हल्द्वानी हमेशा से बिजली कटौती से दूर रहा है।

राज्य मंद जब कांग्रेस की सरकार थी और डॉ. इंदिरा हृदयेश हल्द्वानी का प्रतिनिधित्व करतीं थीं, तब हल्द्वानी वासियों को बिजली कटौती से नहीं जूझना पड़ता था। उन्होंने कहा कि यदि बोर्ड परीक्षा में परिणाम नकारात्मक आये तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। इस मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन में आवाज उठाई जायेगी।