बरेली: पीआरबी के सिपाही ने मचाया उत्पात, पुलिस को सौंपा

बरेली, अमृत विचार। पीआरबी पर तैनात एक सिपाही ने जमकर उत्पात मचाया। इसके बाद लोगों ने पकड़कर उसे कैंट पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सिपाही को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। बताया जा रहा है कि सिपाही शराब के नशे में था। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिथरी चैनपुर थाने में …
बरेली, अमृत विचार। पीआरबी पर तैनात एक सिपाही ने जमकर उत्पात मचाया। इसके बाद लोगों ने पकड़कर उसे कैंट पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सिपाही को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। बताया जा रहा है कि सिपाही शराब के नशे में था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिथरी चैनपुर थाने में तैनात सिपाही ने नकटिया स्थित आरटीओ के सामने एक बैंक्वेट हाल में जमकर उत्पात मचाया। यहां उसकी किसी युवक से कहासुनी हो गई थी। शराब के नशे में सिपाही द्वारा की जा रही अभद्रता पर लोगों ने रोष जताया तो वह और अधिक आग बबूला हो गया।
इसके बाद बैंक्वेंट हाल में मौजूद लोगों ने सिपाही को पकड़कर कैंट पुलिस के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि सिपाही के खिलाफ या सिपाही की ओर से किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलेगी तो रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। इंस्पेक्टर ने बताया कि सिपाही को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। यदि नशे की बात सही निकली तो इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जाएगी।
ये भी पढ़ें-
बरेली: आरटीओ की इंटरनेट केबिल कटने से काम ठप