बरेली: आरटीओ की इंटरनेट केबिल कटने से काम ठप

बरेली: आरटीओ की इंटरनेट केबिल कटने से काम ठप

बरेली, अमृत विचार। शहर में बीडीए की तरफ से हो रहा सड़क चौड़ीकरण काम अब मुसीबत का सबब बनते जा रहा है। सड़क की खोदाई के दौरान आरटीओ को इंटरनेट मुहैया कराने वाली केबल कट जाने से कार्यालय में काम ठप हो गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वह निराश होकर वापस …

बरेली, अमृत विचार। शहर में बीडीए की तरफ से हो रहा सड़क चौड़ीकरण काम अब मुसीबत का सबब बनते जा रहा है। सड़क की खोदाई के दौरान आरटीओ को इंटरनेट मुहैया कराने वाली केबल कट जाने से कार्यालय में काम ठप हो गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वह निराश होकर वापस लौट गए। पूरा दिन कर्मचारी फाल्ट देखते रहे लेकिन शाम तक फाल्ट नहीं मिल सका।

बीडीए की तरफ से नकटिया रोड पर सड़क चौड़ीकरण के लिए खोदाई का काम चल रहा है। सोमवार की सुबह कार्यालय के सामने खोदाई के दौरान आरटीओ में इंटरनेट का कनेक्शन देने वाली बीएसएनएल की भूमिगत केबिल कटने से कार्यालय में नेट की सप्लाई बंद हो गई। उसके बाद पूरा सर्वर बंद होने से कार्यालय में काम बंद हो गया।

सूचना मिलने पर बीएसएनएल के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उसके बाद देर शाम तक उसे जोड़ने का काम चलता रहा। आरआई एमपी सिंह ने बताया कि सोमवार को केबिल कट जाने की वजह से लाइसेंस संबधित काम को छोड़कर कोई दूसरा काम नहीं हो पाया। वाहनों की फिटनेस कराने आए लोग भी दिनभर परेशान होते रहे। इससे पहले भी कई बार केबिल कट जाने से परेशानी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: स्मार्ट गांव बनाने की कवायद तेज, 48 गांवों में काम शुरू

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक