बरेली: आरटीओ की इंटरनेट केबिल कटने से काम ठप
बरेली, अमृत विचार। शहर में बीडीए की तरफ से हो रहा सड़क चौड़ीकरण काम अब मुसीबत का सबब बनते जा रहा है। सड़क की खोदाई के दौरान आरटीओ को इंटरनेट मुहैया कराने वाली केबल कट जाने से कार्यालय में काम ठप हो गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वह निराश होकर वापस …
बरेली, अमृत विचार। शहर में बीडीए की तरफ से हो रहा सड़क चौड़ीकरण काम अब मुसीबत का सबब बनते जा रहा है। सड़क की खोदाई के दौरान आरटीओ को इंटरनेट मुहैया कराने वाली केबल कट जाने से कार्यालय में काम ठप हो गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वह निराश होकर वापस लौट गए। पूरा दिन कर्मचारी फाल्ट देखते रहे लेकिन शाम तक फाल्ट नहीं मिल सका।
बीडीए की तरफ से नकटिया रोड पर सड़क चौड़ीकरण के लिए खोदाई का काम चल रहा है। सोमवार की सुबह कार्यालय के सामने खोदाई के दौरान आरटीओ में इंटरनेट का कनेक्शन देने वाली बीएसएनएल की भूमिगत केबिल कटने से कार्यालय में नेट की सप्लाई बंद हो गई। उसके बाद पूरा सर्वर बंद होने से कार्यालय में काम बंद हो गया।
सूचना मिलने पर बीएसएनएल के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उसके बाद देर शाम तक उसे जोड़ने का काम चलता रहा। आरआई एमपी सिंह ने बताया कि सोमवार को केबिल कट जाने की वजह से लाइसेंस संबधित काम को छोड़कर कोई दूसरा काम नहीं हो पाया। वाहनों की फिटनेस कराने आए लोग भी दिनभर परेशान होते रहे। इससे पहले भी कई बार केबिल कट जाने से परेशानी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: स्मार्ट गांव बनाने की कवायद तेज, 48 गांवों में काम शुरू