रायबरेली : भागवत कथा के समापन पर हुआ भंडारा, उमड़ी भक्तों की भीड़

रायबरेली : भागवत कथा के समापन पर हुआ भंडारा, उमड़ी भक्तों की भीड़

रायबरेली । आठ दिन तक चले श्रीमद भागवत कथा का शनिवार को भंडारे के साथ समापन हो गया । लालगंज के बाजपाई पुर गांव में आयोजित कथा में बड़ी संख्या में लोगों ने जीवन के सत्य को सुना और आनंदित हुए। वृंदावन से आए आचार्य अर्चना किशोर ने भगवान कृष्ण की विभिन्न लीलाओं और उसके निहितार्थ …

रायबरेली । आठ दिन तक चले श्रीमद भागवत कथा का शनिवार को भंडारे के साथ समापन हो गया । लालगंज के बाजपाई पुर गांव में आयोजित कथा में बड़ी संख्या में लोगों ने जीवन के सत्य को सुना और आनंदित हुए।

वृंदावन से आए आचार्य अर्चना किशोर ने भगवान कृष्ण की विभिन्न लीलाओं और उसके निहितार्थ को समझाते हुए मानव जीवन के लिए कर्म का संदेश दिया है । इसकी आयोजक पूनम तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करती रहीं । शनिवार को आयोजित भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया है ।

यह भी पढ़ें : बाराबंकी: श्रीमद् भागवत कथा में प्रस्तुत की गई रुक्मणी विवाह की झांकी, भक्तों ने धूमधाम से निकाली बारात