अयोध्या: कोरोना की चौथी लहर ने दी दस्तक, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

अयोध्या। कोरोना की चौथी लहर की आहट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। हालांकि विभाग को शासन से नई गाइड लाइन का इंतजार है, लेकिन कंट्रोल रूम को नए सिरे से अपडेट किया जा रहा है। सुखद यह है कि काफी दिनों से जिले में कोई नया केस सामने नहीं आया है। सीएमओ …
अयोध्या। कोरोना की चौथी लहर की आहट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। हालांकि विभाग को शासन से नई गाइड लाइन का इंतजार है, लेकिन कंट्रोल रूम को नए सिरे से अपडेट किया जा रहा है। सुखद यह है कि काफी दिनों से जिले में कोई नया केस सामने नहीं आया है।
सीएमओ डॉ. अजय राजा ने बताया कि एनसीआर में कोरोना के नए मरीजों के सामने आने के बाद टीम को फिर सतर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में एंटीजेन और आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं वहीं इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि कोरोना संदिग्धों की अधिक से अधिक जांच हो।
उन्होंने बताया कि जिला और महिला अस्पताल के सीएमएस से कहा गया है ओपीडी में आने वाले मरीज जो संदिग्ध दिखे उनकी जांच के लिए अवश्य लिखे। इसके साथ ही सीएचसी-पीएचसी के प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया नियमित रूप से से वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
सीएमओ ने बताया कि कंट्रोल रूम के द्वारा निगरानी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा सचल टीमों को पुन: सक्रिय किया जा रहा है सीएमओ के मुताबिक विभाग पूर्व की गाइडलाइन का अनुपालन कर रहा है यदि कोई नया आदेश आता है तो अमल में लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें-कानपुर: कोरोना की चौथी लहर ने दस्तक दी, IIT ने कहा नेचुरल इम्युनिटी भारत में घुसने नहीं देगी