रायबरेली: जिला बदर अपराधी का तांडव, खौफ फैलाने के लिये किशोर को दी तालिबानी सजा, बनाया वीडियो

रायबरेली। एक अपराधी के सामने पुलिस की लाचारी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिला बदर अपराधी खुलेआम अपने क्षेत्र में एक किशोर को अमानवीय यातना देकर खुद उसका वीडियो वायरल करके खौफ पौदा कर रहा है और पुलिस लाचार है। मामला जगतपुर थाना क्षेत्र के सलोन मार्ग स्थित एक शिव मंदिर के पास …
रायबरेली। एक अपराधी के सामने पुलिस की लाचारी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिला बदर अपराधी खुलेआम अपने क्षेत्र में एक किशोर को अमानवीय यातना देकर खुद उसका वीडियो वायरल करके खौफ पौदा कर रहा है और पुलिस लाचार है।
मामला जगतपुर थाना क्षेत्र के सलोन मार्ग स्थित एक शिव मंदिर के पास का है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल एक वीडियो करीब दस दिन पुराना बताया जा रहा है। इस वीडियो ने विपुल नाम के एक किशोर को बुरी तरह बेल्ट से पीटा जाता है और फिर उससे एक युवक अपने तलुए को चटवा रहा है। वीडियो इतना यातना भरा है कि उसे देखकर तालिबानी आतंकियों का एहसास होता है।
वीडियो में गांजा तस्करी की बात भी सुनने में मिल रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बताता जाता है कि जो युवक अपने तलुए चटवा रहा है, वो जिला बदर अपराधी है।
पीड़ित किशोर को उसने अपने एक साथी को भेजकर मंदिर के पास बुलवाया था। उसके बाद किशोर के साथ बुरी तरह अमानवीय कृत्य हुआ है। यह सब केवल क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से किया गया है। अब जब मामला वायरल हुआ है तो पुलिस कार्रवाई की बात कर रही है।
पीड़ित किशोर की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। किंतु सवाल यह उठता है कि एक जिला बदर अपराधी क्षेत्र में घूमकर आतंक फैला रहा है , तब पुलिस कहां थी ? पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार का कहना है कि मामले की जांच सीओ डलमऊ को सौंपी गई है। दोषी को बक्सा नहीं जायेग ।
पढ़ें- ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में किशोर को दी तालिबानी सजा, जानें पूरा मामला…