हल्द्वानी: मौसम में बदलाव बच्चों और वयस्कों को बना रहा बीमार

हल्द्वानी, अमृत विचार। बदलता मौसम बच्चों से बड़ों तक को बुखार, डायरिया के साथ ही दमा और एलर्जी का मरीज बना रहा है। अगर चिकित्सकीय आंकड़ों पर गौर करें तो रोजाना10-15 बच्चे तो 30-40 वयस्क दमा और एलर्जी का शिकार हो रहे हैं। बेस अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार रोजाना 250-300 मरीज ओपीडी में पहुंच …
हल्द्वानी, अमृत विचार। बदलता मौसम बच्चों से बड़ों तक को बुखार, डायरिया के साथ ही दमा और एलर्जी का मरीज बना रहा है। अगर चिकित्सकीय आंकड़ों पर गौर करें तो रोजाना10-15 बच्चे तो 30-40 वयस्क दमा और एलर्जी का शिकार हो रहे हैं।
बेस अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार रोजाना 250-300 मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। इनमें 30-40 मरीज वायरल और डायरिया, 40-50 खांसी और शारीरिक दर्द, 50-60 दमा और एलर्जी के मरीज हैं। इनमें प्रतिदिन 20-25 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है। डॉक्टरों के अनुसार बदलते मौसम में परागकण बनने से लोगों में एलर्जी की शिकायतें बढ़ रही हैं। वहीं, जंगलों में लगी आग से दमा के मरीज बढ़ रहे हैं। मौसम में दिन ब दिन हो रहे बदलाव से वायरल बुखार, खांसी के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।
जंगलों में आग और मौसम में हो रहे बदलाव से दमा व एलर्जी के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। डायरिया, वायरल फीवर के मरीज पहले से ही पहुंच रहे थे। ऐसे मरीजों की संख्या रोजाना 200-250 तक पहुंच रही है।
डॉ. विनीता, फिजिशियन बेस अस्पताल
सुशीला तिवारी में बढ़ रहे दमा एलर्जी के शिकार बच्चे
सुशीला तिवारी अस्पताल के बाल विभाग के आंकड़ों के अनुसार मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से रोजाना 10-15 बच्चे एलर्जी की शिकायत के साथ आ रहे हैं। इन बच्चों को नाक, त्वचा की एलर्जी की शिकायत हैं। वहीं पसलियां चलना, दमा के भी 4-5, उल्टी दस्त, डायरिया और वायरल के 10-15 मरीज पहुंच रहे हैं। वहीं, हैपिटाइटिस बी के मरीज भी पहुंच रहे हैं। इसके पीछे बच्चों का दूषित पानी पीना वजह माना जा रहा है।
बीमारियों से बचने के लिए ये करें
भोजन से पहले हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करें
पानी शुद्ध या उबला हुआ ही पिये
भोजन पौष्टिक व संतुलित लें और तला-भुना भोजन नहीं लें
स्वयं कोई दवा न लें और चिकित्सकीय परामर्श जरूर करें
शुद्ध पानी पिये और गरम-ठंडे पदार्थों से परहेज करें
कॉटन के हल्के कपड़े पहनें
मौसम में बदलाव की वजह से बच्चों में उल्टी डायरिया, खांसी, बुखार के अलावा दमा और एलर्जी से बीमार बच्चे भी पहुंच रहे हैं। बच्चे शुद्ध पानी पिये और कुछ भी खाने से पहले हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से अच्छी तरह साफ करें।
डॉ. ऋतु रखोलिया, बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल