नैनीताल: पेड़ काटने वालों पर कार्रवाई न होने पर सभासद ने दी आत्मदाह की चेतावनी

नैनीताल, अमृत विचार। इन दिनों नैनीताल में वन तस्कर पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। तस्करों ने देर रात अरोमा होटल क्षेत्र की पहाड़ियों में संरक्षित प्रजाति अंगू समेत आधा दर्जन से अधिक पेड़ काट दिए। सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा क्षेत्र में पेड़ कटे होने की सूचना क्षेत्रीय सभासद को दी। इसके बाद …
नैनीताल, अमृत विचार। इन दिनों नैनीताल में वन तस्कर पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। तस्करों ने देर रात अरोमा होटल क्षेत्र की पहाड़ियों में संरक्षित प्रजाति अंगू समेत आधा दर्जन से अधिक पेड़ काट दिए।
सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा क्षेत्र में पेड़ कटे होने की सूचना क्षेत्रीय सभासद को दी। इसके बाद सभासद मनोज शाह जगाती के द्वारा क्षेत्र में पेड़ो को काटने की जानकारी डीएफओ को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीएफओ टी आर बिजूलाल समेत वन विभाग के अधिकारियों से स्थानीय लोगों की पेड़ काटे जाने को लेकर तीखी झड़प हुई और स्थानीय लोगों समेत सभासद के द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने व पेड़ काटने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
इसके बाद डी एफ ओ ने रेंजर प्रमोद तिवारी को अज्ञात लोगों के खिलाफ पेड़ काटने के मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। वही ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए हैं। आपको बताते चलें कि बीते सप्ताह भी आयरपाट क्षेत्र मैं दर्जन भर से अधिक पेड़ों की जड़ खोद कर पेड़ गिराने की कोशिश की थी। जिसका अब तक वन विभाग खुलासा तक नहीं कर सका तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में फिर से पेड़ काटने का मामला सामने आया है। जिससे वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर क्षेत्र में लगातार वन संपदा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है इसके बावजूद भी वन विभाग आखिर क्यों चुप बैठा है।
क्षेत्र में लगातार बढ़ रही वन तस्करों की सक्रियता के बाद सभासद मनोज के द्वारा वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है। सभासद का कहना है कि अगर 72 घंटे के भीतर वन विभाग में मामले पर कार्रवाई करते हुए पेड़ काटने वालों का खुलासा नहीं किया तो उनके द्वारा आत्मदाह किया जाएगा। इस दौरान प्रदीप उप्रेती, सौरभ रावत, मनोज कुमार,मोहित, दीपक, अमित, चंदन नयाल, मनोज कार्की, कमल, गोपाल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।