बिजनौर: करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर: करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर/नगीना, अमृत विचार। करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मुख्य आरोपी अल फैजाल मुस्लिम फंड के संचालक मोहम्मद फैजी को पुलिस ने जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। वह 11 जनवरी को दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों, सब्जी, रेहड़ी वालों, अन्य खाताधारकों के करोड़ो रुपये और जेवरात लेकर फंड की शाखाएं बन्द कर रातोरात फरार हो …

बिजनौर/नगीना, अमृत विचार। करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मुख्य आरोपी अल फैजाल मुस्लिम फंड के संचालक मोहम्मद फैजी को पुलिस ने जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। वह 11 जनवरी को दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों, सब्जी, रेहड़ी वालों, अन्य खाताधारकों के करोड़ो रुपये और जेवरात लेकर फंड की शाखाएं बन्द कर रातोरात फरार हो गया था। पुलिस ने फैजी की गिरफ्तारी के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी किया था।

मंगलवार को पत्रकार वार्ता में नगीना सीओ सुमित शुक्ला व कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी मोहम्मद फैजी को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी। पुलिस ने उसे जिला कारागार में भेज दिया। गिरफ्तारी की सूचना के बाद से मुख्य आरोपी के सहयोगी भूमिगत हो गए हैं। जिससे इस पूरे खेल का पर्दाफाश न हो सके।

इस धोखाधड़ी में कई सफेदपोशों ने अपनी भूमिका से बचाने के लिए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। बताया, नगीना के मोहल्ला लालसराय स्थित अल फैजान म्युचुअल बेनिफिट्स निधि लिमिटेड की नगीना शाखा अल फैजान मुस्लिम फंड के नाम से थी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में दिहाड़ी मजदूरों, रेहड़ी ठेलेवाले छोटे दुकानदारों सब्जी वालों के खाते चलते थे।

उनकी करोड़ो की रकम व अल फैजान मुस्लिम फंड में ही जमा आभूषण लेकर नगीना निवासी मोहम्मद फैजी व उसके सहयोगी हड़पकर फरार हो गए थे। 11 जनवरी 2022 की सुबह खाताधारकों को उनके साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलते ही पूरे नगर में हड़कंप मच गया था। सैकड़ो की तादाद में पीड़ित लोग पहले अल फैज़ान मुस्लिम फंड की शाखा पर पहुंचे फिर थाने पहुंच कर अपनी गुहार लगाई और करीब 400 पीड़ितों ने पुलिस को तहरी सौंपी।

कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने दो आरोपियों फैजी व अतुल के खिलाफ ताजपुर निवासी विपिन कुमार पुत्र ओम प्रकाश की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला ने बताया कि इस इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड फैजी ही है। पुलिस ने बताया कि वह जयपुर एयरपोर्ट से दुबई जाने की फिराक में था।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : साइबर सेल ने वापस कराए पांच पीड़ितों के पौने दो लाख रुपये