Pakistan Political Crisis: सरकार गिरते ही इमरान खान के करीबियों पर संकट, प्रवक्ता के घर छापेमारी, जब्त किए गए फोन

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रवक्ता डॉ. अर्सलान खालिद के घर पर रविवार तड़के छापे मारे गये। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी। पार्टी ने दावा किया कि डॉ. खालिद के परिवार के सदस्यों के फोन भी जब्त कर लिये गये और अधिकारी उन्हें आपने साथ …
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रवक्ता डॉ. अर्सलान खालिद के घर पर रविवार तड़के छापे मारे गये। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी। पार्टी ने दावा किया कि डॉ. खालिद के परिवार के सदस्यों के फोन भी जब्त कर लिये गये और अधिकारी उन्हें आपने साथ ले गये।
पीटीआई ने हालांकि छापे मारने वाली एजेंसी का नाम नहीं लिया। पार्टी ने ट्वीट करके कहा, “बेहद परेशान करने वाली खबर, प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रवक्ता डॉ. अर्सलान खालिद के घर पर छापे मारे गये हैं और उन्होंने उनके परिवार के सदस्यों से सभी फोन ले लिए हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर कभी किसी को अपशब्द नहीं कहा और न ही किसी संस्थान पर हमला किया।” पीटीआई ने दावा किया कि विपक्ष ने निवर्तमान कैबिनेट मंत्रियों या पार्टी सदस्यों के खिलाफ बदले की कार्रवाई नहीं करने का वादा किया था, इसके बावजूद ये छापे मारे गये।
ये भी पढ़ें:-Australia: मां की सरकारी पेंशन के भरोसे पले-बढ़े एंथनी अल्बानी, अब प्रधानमंत्री चुनाव की दौड़ में होंगे शामिल