रामपुर : आशिक मिजाज शिक्षक को सरेआम चप्पलों से धुना

स्वार (रामपुर), अमृत विचार। मोबाइल पर स्कूल की महिला शिक्षामित्र को गलत एसएमएस भेजना एक शिक्षक को भारी पड़ गया। विद्यालय में बच्चों के सामने ही महिला शिक्षामित्र व उसके पति ने शिक्षक की जूते चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी, कपड़े तक फाड़ डाले। जिससे स्कूली बच्चों में अफरा-तफरी मचने के साथ ही भगदड़ …
स्वार (रामपुर), अमृत विचार। मोबाइल पर स्कूल की महिला शिक्षामित्र को गलत एसएमएस भेजना एक शिक्षक को भारी पड़ गया। विद्यालय में बच्चों के सामने ही महिला शिक्षामित्र व उसके पति ने शिक्षक की जूते चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी, कपड़े तक फाड़ डाले। जिससे स्कूली बच्चों में अफरा-तफरी मचने के साथ ही भगदड़ मच गई।
शोर शराबा सुनकर ग्रामीण आ गए तब शिक्षामित्र व पति शिक्षक को देख लेने की धमकी देकर चले गए। मामले से अभी पुलिस को अवगत नही कराया गया है। शिक्षक के साथ जूते चप्पल से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
घटना थाना मिलकखानम क्षेत्र के गांव एक प्राथमिक विद्यालय की है। तहसील के गांव निवासी शिक्षक विद्यालय में तैनात है। तहसील के एक गांव निवासी महिला विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर तैनात है।
शिक्षामित्र के पति को शक था कि शिक्षक उसकी पत्नी को गलत एसएमएस मोबाइल पर भेजता है। जिसके चलते पति पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था। जिस पर शिक्षामित्र ने पति को एसएमएस भेजने वाले शिक्षक के बारे में बता दिया। तब पति आग बबूला हो गया। शनिवार को पति शिक्षामित्र पत्नी को बाइक पर बैठाकर विद्यालय पहुंच गया।
विद्यालय में शिक्षक को देखते ही स्कूली छात्र छात्राओं के सामने पति पत्नी ने शिक्षक की जूते चप्पल से जमकर धुनाई कर दी। कपड़ भी फाड़ दिए। इससे स्कूली बच्चों में अफरा तफरी मच गई। शिक्षक जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगा। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण आ गए तब पति पत्नी शिक्षक को देख लेने की धमकी देकर चले गए।
शिक्षक की जूते चप्पल से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले से पुलिस को अवगत नही कराया गया है। खंड शिक्षाधिकारी अशोक कुमार ने मामले से अनभिज्ञता जताई है। जबकि स्कूल परिसर के सामने का ही यह मामला है। किसी ने बड़े इत्मिनान के साथ पिटाई की वीडियो भी बनाकर वायरल की है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: लुप्त होते जा रहे हैं ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने वाले कुएं