बाराबंकी: बाहुबली विधायक अभय सिंह व उनके गुर्गों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज

बाराबंकी: बाहुबली विधायक अभय सिंह व उनके गुर्गों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज

बाराबंकी। अयोध्या के गोसाईगंज क्षेत्र से सपा के बाहुबली विधायक अभय सिंह और उनके तीन गुर्गों के खिलाफ जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली में रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह प्राथमिकी सैदखानपुर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य कर रही कंपनी के इंजीनियर द्वारा दर्ज कराई गई है। जिसमें रंगदारी मांगने के साथ-साथ उनके …

बाराबंकी। अयोध्या के गोसाईगंज क्षेत्र से सपा के बाहुबली विधायक अभय सिंह और उनके तीन गुर्गों के खिलाफ जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली में रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह प्राथमिकी सैदखानपुर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य कर रही कंपनी के इंजीनियर द्वारा दर्ज कराई गई है। जिसमें रंगदारी मांगने के साथ-साथ उनके गुर्गों पर ₹7000 छीन लेने का भी आरोप है।

कंपनी के इंजीनियर विमान दास पुत्र पुष्पदास निवासी ग्राम व पोस्ट नाटा वारी तूफानगंज जिला कूचबिहार पश्चिम बंगाल द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि बीते 28 मार्च को दिन में ढाई बजे के करीब विक्रम सिंह, सुरेंद्र कालिया व सोनू सिंह व एक अज्ञात व्यक्ति सहित चार से पांच लोग आ गए।

इन लोगों ने उन्हें धमकी दी कि अभी तक विधायक अभय सिंह का दो पर्सेंट कमीशन नहीं दिया है। यहां जो काम कराता है। वह पहले विधायक को दो पर्सेंट कमीशन देता है।तब जाकर उसका काम हो पाता है।  और पास में खड़े डंफर की चाबी व मेरी शर्ट की जेब में रखें ₹7000 निकालकर जान से मारने की धमकी दी।

प्राथमिकी दर्ज कराने वाले का कहना है कि जिस समय यह घटना घटी उस समय उनके साथ कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिमेष दास, इंजीनियर शांतनु तथा अकाउंटेंट बृजेश , सुपरवाइजर विक्रम रावत आदि मौजूद थे। रामसनेहीघाट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र का कहना है कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की ले ली गई है। विवेचना की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: UP Board Exam: मंत्री गुलाब देवी ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, डीआईओएस को लगाई फटकार