बरेली: बिथरी के उगनपुर गांव के दो घरों में चोरी, लाखों का माल लेकर चोर फरार

बरेली: बिथरी के उगनपुर गांव के दो घरों में चोरी, लाखों का माल लेकर चोर फरार

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के बिथरी थाना क्षेत्र के उगनापुर गांव में गुरुवार रात लगातार दो घरों में चोरी हुई। चोर तीसरे घर में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए जा ही रहे थे कि तभी पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनकर भाग गए। मामले में पीड़ितों की तहरीर पर बिथरी थाने …

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के बिथरी थाना क्षेत्र के उगनापुर गांव में गुरुवार रात लगातार दो घरों में चोरी हुई। चोर तीसरे घर में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए जा ही रहे थे कि तभी पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनकर भाग गए। मामले में पीड़ितों की तहरीर पर बिथरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

घर में रखी कैश ज्वेलरी के साथ साड़ियां भी ले गए
पुलिस के मुताबिक पहले चोरी संजीव के घर हुई। कुछ अज्ञात चोर देर रात करीब 2:30 बजे संजीव के घर में घुसे। पीड़ित संजीव ने बताया कि उनके घर से चोरों ने ज्वेलरी नकदी समेत लाखों का माल उड़ा दिया। संजीव के मुताबिक उनके घर से दो जोड़ी चांदी की पायल, एक सोने की चैन, दो सोने की अंगूठी, एक सोने का हार, एक मंगलसूत्र समेत करीब 28 हजार नकदी चोरी हुई थी। इतना ही नहीं घर में रखी साड़ियां भी चोरों ने नहीं छोड़ीं।

 

 

ये भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम के सफाई कर्मियों ने दिया नगर आयुक्त को ज्ञापन