लखीमपुर खीरी : डकैती, चोरी और लूट से थर्राए मैगलगंज के वासी

नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर एक घंटे तक की लूटपाट

लखीमपुर खीरी : डकैती, चोरी और लूट से थर्राए मैगलगंज के वासी

मैगलगंज/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मैगलगंज थाना क्षेत्र रविवार की रात बदमाशों के कब्जे में रहा। गांव सदरपुर के एक घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर पूरे परिवार को बंधक बना लिया। उनकी बेरहमी से पिटाई की और नगदी समेत लाखों रुपये के जेवर लूट ले गए। फत्तेपुर पुलिस चौकी से एक किलोमीटर दूर दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने ड्यूटी कर घर वापस जा रहे चीनी मिल कर्मचारी को रोक लिया। उसकी पिटाई कर नगदी आदि लूट ले गए। पिपरी अजीज में चोरों ने एक घर में घुसकर करीब ढाई लाख रुपये का माल पार कर दिया, जबकि तीन घरों में चोरी का प्रयास किया।

पहली वारदात औरंगाबाद पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव सदरपुर में हुई। रविवार की रात करीब 11 बजे छह से अधिक बदमाश टेंट व्यापारी रविंद्र यादव के घर छत के रास्ते दाखिल हो गए। सभी बदमाश चेहरे पर नकाब पहने थे और उनके पास तमंचे व डंडे थे। गृहस्वामी के मुताबिक बदमाशों ने उन्हें, उनकी पत्नी संगीता व बेटे अमन को  गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया और उनकी पिटाई की। सभी के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए। एक बदमाश तमंचा तानकर खड़ा रहा। अन्य बदमाशों ने करीब एक घंटे तक घर का कोना-कोना खंगाल लिया। अलमारी में रखे लगभग 50 हजार की नगदी समेत लाखों के जेवरात लूट लिए। बदमाशों ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी और भाग निकले। किसी तरह से वह लोग बंधन मुक्त हुए और शोरशाराबा किया। इस पर तमाम लोग मौके पर आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। दूसरी वारदात मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरी अजीज में चोरी की हुई। यहां चोर मकान के बाहरी हिस्से पर चढ़कर एडवोकेट विनय अग्निहोत्री के घर में दाखिल हो गए। घटना के समय परिजन कमरों में सोए हुए थे। चोर मुख्य कमरे में में रखी सेफ के लॉक को तोड़ दिया। उसमें रखी लगभग 30 हजार रुपये की नगदी व जेवरात आदि सामान चोरी कर लिया। चोर घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य दरवाजे को खोल भाग निकले। सुबह जागने के बाद परिजनों को चोरी की घटना की जानकारी हो सकी। गृहस्वामी ने यूपी 112 पुलिस को फोन कर जानकारी दी।  तीसरी  लूट की वारदात फत्तेपुर चौकी क्षेत्र में अलीनगर-फत्तेपुर  मार्ग पर हुई।

डीएससीएल अजबापुर शुगर मिल से रविवार रात दस ड्यूटी कर बाइक से वापस अपने गांव ओसरी आ रहे मनोज वर्मा को अलीनगर के पास औरंगाबाद की तरफ से आए दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने घेरकर रोक लिया। बदमाशों ने रोंकते ही डंडे से मनोज की पिटाई की और उसके पास से बैग, मोबाइल और पर्स लूट लिया। बैग में मिल के कुछ कागजात थे। पर्स में दो हजार रुपए, आधार, डीएल व बाइक के कागजात थे। मनोज के मुताबिक बदमाश बाइक की चाभी व हेलमेट छीन लिया और बाइक भी लूटने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पास स्थित खेत में सिंचाई कर रहे किसान के टार्च लगाने से बदमाश बाइक गिराकर वापस औरंगाबाद की तरफ फरार हो गए। पुलिस चौकी से एक किलोमीटर की दूरी पर हुई वारदात से दहशत व्याप्त हो गई। मनोज ने चौकी  फत्तेपुर पुलिस को सूचना दी।  जिसके बाद चौकी प्रभारी फत्तेपुर सुशील तिवारी ने बदमाशों को पकड़ने के प्रयास शुरू किए। पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्धों को पकड़ा है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। एएसपी पश्चिमी नेपाल सिंह ने गांव सदरपुर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार से जानकारी ली। उन्होंने घटना का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया।
 
एक ही रात ताबड़तोड़ वारदातों से दहशत का माहौल
मैगलगंज। थाना क्षेत्र में एक ही रात डकैती सहित कई ताबड़तोड़ वारदातों से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की गश्त न होने के कारण बदमाश बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गांवों में महीने में एक-दो बार ही पुलिस तभी आती है, जब किसी की कोई शिकायत हो या फिर कोई गांव में वारदात हो। इसके अलावा पुलिस रात में गश्त करने नहीं आती है। यदि पुलिस ईमानदारी के साथ गश्त करे और हूटर आदि बजाती रहे तो बदमाश इस तरह से बेखौफ होकर घटना करने का साहस न जुटा पाएं।

घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित
एएसपी नैपाल सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है।  सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें सीओ के नेतृत्व में लगाई गई हैं। घटना का सही खुलासा ही हमारी प्राथमिकता है।