नशेड़ी निकला इंजीनियर पति, जीजा की पहले दिन से थी बुरी नजर

नशेड़ी निकला इंजीनियर पति, जीजा की पहले दिन से थी बुरी नजर

अमृत विचार, हल्द्वानी: इंजीनियर पति नशेड़ी निकल गया और पति के जीजा की हरकतों से इंजीनियर की पत्नी उकता गई। उसने जितनी बार पति से शिकायत की, जीजा के हौसले बढ़ते गए। खुद को मजबूर पाकर पीड़िता ने ससुराल छोड़ दिया और मायके पहुंच कर दोनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

               महिला हेल्प लाइन पहुंची पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2013 में किशनपुरा जगतपुरा जयपुर राजस्थान निवासी दीपक शर्मा से हुई थी। शादी के वक्त बताया गया था की दीपक बी-टेक इंजिनियर है और 80,000 रुपए प्रतिमाह कमाता है और नशे से दूर रहता है। शादी की बात करने दीपक अपने जीजा दीपक शुक्ला के साथ ही आया था। शादी के बाद पता चला कि दीपक हर तरह के नशे करता है और सारी कमाई नशे में उड़ाता है। मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट भी करता। पति से तंग आकर पत्नी मायके (आगरा) आ गई। पीड़िता के पिता ने आगरा में शिकायत पत्र दिया तो दीपक ने माफी मांगी और भविष्य में ऐसा नहीं करने का भरोसा दिया। हालांकि ससुराल वापस पहुंचने पर पति का जीजा दीपक शुक्ला पीड़िता पर बुरी नजर रखने लगा। आरोप है कि जीजा की पहले दिन से ही बुरी नजर थी। पीड़िता ने अपने पति से शिकायत की, लेकिन पति ने कोई कदम नहीं उठाया। उल्टा कहते कि उसका रिश्ता ही मजाक करने का है। इसके उसके हौसले बुलंद हो गए। वह रास्ते में रोकने र परेशान करने लगा। तंग आकर वह हल्द्वानी में अपनी बहन के पास आ गई और आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ताजा समाचार

दिल्ली: UP भवन में PAC जवान ने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारकर किया सुसाइड
लखनऊ: विधान भवन के सामने परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाया
VIDEO : प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट-अनुष्का, एक्ट्रेस ने कहा-आप बस मुझे प्रेम और भक्ति दे दो
13 जनवरी से शुरू हो रहा महाकुंभ: स्नान पर्व का होता है अपना महत्व, जानें- किन राशियों में पर्व का पड़ेगा असर
ICC चेयरमैन जय शाह को एसजीएम में सम्मानित करेगा BCCI, हासिल की है खास उपलब्धि
कानपुर में भाजपा नेता धीरज चड्डा की फोटो जलाई...जूते से मारा: मुर्दाबाद के नारे लगाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की