शाहजहांपुर: ऊंची होगी नवोदय विद्यालय की बाउंड्रीवॉल

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में विद्यालय की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम उमेश प्रताप सिंह ने समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए उनका निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। प्रधानाचार्य पीएस मिश्रा ने डीएम को विद्यालय की आवश्यकताओं से अवगत कराया। प्रमुख रूप …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में विद्यालय की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम उमेश प्रताप सिंह ने समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए उनका निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।
प्रधानाचार्य पीएस मिश्रा ने डीएम को विद्यालय की आवश्यकताओं से अवगत कराया। प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य ने विद्यालय की बाउंड्रीवॉल की ऊंचाई बढ़ाने की बात कहीं। इस पर डीएम ने बाउंड्रीवॉल तत्काल ऊंची कराने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय में सोलर लाइट, भंडारगृह का निर्माण एवं कक्षा छह के लिए शेड का निर्माण की भी बात बैठक में रखी गयी। डीएम ने नगर निगम को परिसर में मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग कराने और कीटनाशक का छिड़काव कराने के निर्देश दिए।
सीवेज समस्या के निस्तारण, तालाब पर बाड़ निर्माण का कार्य कराने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार होमगार्ड की ड्यूटी लगाने का भी आश्वासन दिया गया। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह, डीआईओएस शौकीन सिंह यादव समेत प्रबंध समिति के अन्य पदाधिकारी और विद्यालय स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-
आंबेडकर विश्वविद्यालय में अब सीयूईटी के माध्यम से होगा दाखिला