अयोध्या: जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने संयुक्त रूप से की ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत

अयोध्या: जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने संयुक्त रूप से की ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत

अयोध्या। जनपद में ‘स्कूल चलो अभियान’ का शुभारंभ मसौधा ब्लॉक के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुमताज नगर से हुआ। इस दौरान 2 बच्चे, 2 अभिभावक, 2 शिक्षक व 5 रसोइयों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं और अभिभावकों को संकल्प के साथ शपथ दिलाया कि शिक्षा …

अयोध्या। जनपद में ‘स्कूल चलो अभियान’ का शुभारंभ मसौधा ब्लॉक के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुमताज नगर से हुआ। इस दौरान 2 बच्चे, 2 अभिभावक, 2 शिक्षक व 5 रसोइयों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं और अभिभावकों को संकल्प के साथ शपथ दिलाया कि शिक्षा की गुणवत्ता के लिए विशेष प्रयास करेंगे> जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने बच्चों के साथ मिड-डे-मिल भी खाया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के बाद हुई। अयोध्या मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के पिछड़े जनपद श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत कर एक मैसेज देने का कार्य किया है। रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कि बुनियादी बेसिक शिक्षा को कैसे और अच्छा कर सकते हैं।

बीकापुर विधायक डॉ. अमित सिंह ने कहा कि शिक्षक के साथ-साथ अभिभावकों का भी कर्तव्य है कि बच्चे जब स्कूल से लौटें तो उनका होमवर्क पूरा कराने के साथ पढ़ाई के बारे में पूछें। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में हम सभी समन्वित होकर अभियान को बेहतर बनाने का प्रयास करें। आयुक्त नवदीप रिनवा ने मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी को एक-एक स्कूल को गोद लेकर उस विद्यालय की प्रगति में अपना योगदान करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि शिक्षक गुणवत्तापूर्वक शिक्षा प्रदान करने के लिए संकल्प के साथ-साथ शपथ लें।

सीडीओ अनीता यादव ने बताया कि वर्तमान सरकार के पिछले कार्यकाल में बेसिक शिक्षा में काफी सुधार हुआ, जिसका परिणाम है कि वर्ष 2021-22 में विद्यालयों में 2 लाख 31 हजार से अधिक नामांकन कर जनपद अयोध्या प्रदेश में चौथे स्थान पर है। कार्यक्रम में प्रशिक्षण अखिलेश पाण्डेय, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता, सुनील श्रीवास्तव, तारकेश्वर पांडेय, शैलेन्द्र कुमार, राम चन्दर मौर्या, विश्वानाथ सिंह, प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रा.शि.संघ, नीलमणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

अभिभावकों-शिक्षक निभाएं महत्वपूर्ण योगदान

तारुन शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पारा गरीबशाह के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय  स्कूल चलो अभियान रैली का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि  विधायक गोसाईगंज प्रतिनिधि भगवान बख्श सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने में अभिभावकों शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान करना होगा। आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव की देखरेख में किया गया। संचालन शिक्षक पंकज निषाद ने किया।

यह भी पढ़ें:-सूडान में दर्दनाक हादसा, नील नदी में नाव पलटने से 23 महिलाएं डूबीं