मुरादाबाद: संक्रामक बीमारियों की सर्वे में होगी पहचान, बुखार के मरीजों की बनेगी सूची

मुरादाबाद: संक्रामक बीमारियों की सर्वे में होगी पहचान, बुखार के मरीजों की बनेगी सूची

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में चल रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में संक्रामक बीमारियों की सर्वे में पहचान की जाएगी। खासकर बुखार के मरीजों की सूची बनेगी। जिसमें आशा मरीज का नाम, मोबाइल नंबर, गांव व शहर के मोहल्ले का नाम आदि दर्ज कर विवरण चिकित्साधिकारी को देंगी। दो अप्रैल से विशेष संचारी रोग …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में चल रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में संक्रामक बीमारियों की सर्वे में पहचान की जाएगी। खासकर बुखार के मरीजों की सूची बनेगी। जिसमें आशा मरीज का नाम, मोबाइल नंबर, गांव व शहर के मोहल्ले का नाम आदि दर्ज कर विवरण चिकित्साधिकारी को देंगी। दो अप्रैल से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जिले में शुरू हो गया है।

पहले दिन जागरूकता के लिए पंफलेट बांटकर मच्छरों से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। जगह – जगह पर फागिंग और और टैंक से स्प्रे कराया गया। जिससे मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर निगम, पंचायती राज, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा विभाग मिलकर समन्वय कर कार्य कर रहे हैं। इस अभियान में पिछले बार डेंगू के मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है। क्योंकि 2021 में जिले में तीन हजार से अधिक डेंगू संक्रमित मरीज मिले थे। इसमें 18 की मौत भी हो गई थी। लेकिन विभाग ने बाद में डेथ आडिट में खेल कर केवल तीन की मौत डेंगू से अपने रिकार्ड में दर्ज किया। शेष के मौत की वजह दूसरी बीमारी बता दी गई।

जिला मलेरिया अधिकारी पीएन यादव ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए मलेरिया निरीक्षक, फील्ड वर्कर आदि के अलावा आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि मिलकर कार्य कर रहे हैं। मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए जगह जगह पर फॉगिंग कराई जाएगी। नालियों में एंटीलार्वा का छिड़काव भी कराया जाएगा।

अभियान के नोडल डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव बेलवाल का कहना है कि इस अभियान में आशा स्वास्थ्य कर्मी, बेसिक हेल्थ वर्कर संक्रामक बीमारियों का विवरण एकत्रित करेंगे। इसमें बुखार के मरीजों पर विशेष फोकस रहेगा। उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि विवरण आशा को अपने सर्वे में एकत्र कर चिकित्साधिकारियों के माध्यम से जिला मुख्यालय पर भेजा जाएगा। जिले की सूचना एकत्रित कर राज्य मुख्यालय को भेजा जाएगा।

ताजा समाचार

New Zealand vs Pakistan : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया, टी-20 सीरीज भी जीती 
 Meerut News :  बिना अनुमति के पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी! एसएसपी ने एक्शन लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर किया
विधायिका और न्यायपालिका एक दूसरे के खिलाफ नहीं , बोले- सभापति जगदीप धनखड़
Kanpur: शासन ने जिलाधिकारी के पत्र का लिया संज्ञान, छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों को राहत, फिर खुलेगा पोर्टल
Agra News : टीसीएस प्रबंधक मानव शर्मा की खुदकुशी के मामले में पत्नी और ससुर पर 10-10 हजार का इनाम
IPL 2025 : SRH की आक्रामक बल्लेबाजी से LSG को रहना होगा सतर्क, ऋषभ पंत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद