गोरखपुर: एंटी रोमियो स्क्वॉड का पुनर्गठन, सार्वजनिक स्थानों पर की गई चेकिंग

गोरखपुर। महिलाओं व बालिकाओ से संबंधित अपराधों पर रोकथाम लगाने एवं महिलाओं के सशक्तिकरण, स्वाबलंबी, सुरक्षित परिवेश की अनुभूति तथा जनमानस की सेवा में अपनी विशेष भागीदारी करने को लेकर जनपद के समस्त थानों पर तैनात महिला आरक्षियों की गोष्ठी करके एण्टी रोमियो स्काड की भूमिका एवं महत्वपूर्ण के बिन्दू के संबंध में ब्रीफ करते …
गोरखपुर। महिलाओं व बालिकाओ से संबंधित अपराधों पर रोकथाम लगाने एवं महिलाओं के सशक्तिकरण, स्वाबलंबी, सुरक्षित परिवेश की अनुभूति तथा जनमानस की सेवा में अपनी विशेष भागीदारी करने को लेकर जनपद के समस्त थानों पर तैनात महिला आरक्षियों की गोष्ठी करके एण्टी रोमियो स्काड की भूमिका एवं महत्वपूर्ण के बिन्दू के संबंध में ब्रीफ करते हुए पुनर्गठन किया गया।
इसी क्रम में एन्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग के दौरान शोहदों एवं बेवजह घूम रहे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। बता दें कि शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा एंटी रोमियो स्काड टीम का महिला अपराधों के प्रति “जीरो टोलरेन्श” की नीति के तहत रिजर्व पुलिस लाईन से रवाना किया गया।
इस दौरान समस्त थानों की एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा आज स्कूलों, कालेजों, प्रमुख बाजारों, मन्दिरों, कस्बों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और पार्क आदि स्थानों पर चेकिंग कर मनचलों एवं शोहदों को चेतावनी दी गयी।
साथ ही नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के प्रति जनपद गोरखपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से एण्टीरोमियो टीम द्वारा महिलाओं, बालिकाओं के लिए शासन द्वारा जारी किए गए विभिन्न योजनाओं व हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हे जागरुक किया गया।
यह भी पढ़ें:-कानपुर: बाइक की टक्कर से छात्रा घायल, हैलट अस्पताल में किया गया रेफर