बरेली: 12 बजे हटाया अतिक्रमण, 4 बजे फिर लगाया तो किया चालान
बरेली, अमृत विचार। सार्वजनिक शौचालय के आसपास कब्जा करके उसे अनुपयोगी बनाने वाले फल बेचने वालों के खिलाफ नगर निगम ने अभियान चलाया। उन्हें एक बार हटा दिया, लेकिन ठेले वालों ने टीम के जाते ही फिर वहीं ठेले लगा लिए। प्रवर्तन टीम को पता चला तो उसने दोबारा मौके पर जाकर ठेले हटवाए और …
बरेली, अमृत विचार। सार्वजनिक शौचालय के आसपास कब्जा करके उसे अनुपयोगी बनाने वाले फल बेचने वालों के खिलाफ नगर निगम ने अभियान चलाया। उन्हें एक बार हटा दिया, लेकिन ठेले वालों ने टीम के जाते ही फिर वहीं ठेले लगा लिए। प्रवर्तन टीम को पता चला तो उसने दोबारा मौके पर जाकर ठेले हटवाए और उनका चालान भी किया।
शहामतगंज चौराहे के पास पेट्रोल पंप के सामने नगर निगम ने जनता की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया है। मगर इस शौचालय की सीढ़ियों के साथ-साथ उसके आसपास फल विक्रेताओं ने ठेले लगाकर शौचालय आने जाने का रास्ता बंद करने के साथ उसे अनुपयेागी बना दिया था।
शुक्रवार को नगर आयुक्त के निर्देश के बाद प्रवर्तन टीम ने जाकर अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो एक दुकानदार निगम कर्मचारी से भिड़ गया। उसे किसी तरह समझाकर हटाया गया। दोपहर लगभग 12 बजे टीम ने शौचालय के आसपास अतिक्रमण हटाकर जगह को साफ कर दिया, लेकिन टीम के जाते ही फिर से वहां सभी ठेले सज गए। शाम चार बजे टीम ने दोबारा जाकर फल के ठेले हटवाए। इस मौके पर तहसीलदार बीके शुक्ला, राम किशोर, जयपाल पटेल सहित नगर निगम की टीम भी रही।
ये भी पढ़ें-
बरेली: एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया बेटे को जन्म