शाहजहांपुर में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी का पेपर रद्द, परीक्षा केंद्र से वापस लौटे विद्यार्थी

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बलिया जिले में यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र लीक होने की वजह शाहजहांपुर में परीक्षा रद्द कर दी गई। परीक्षा रद्द होने का निर्देश बुधवार दोपहर डेढ़ बजे उस वक्त आया, जब निरीक्षक कक्षा में पहुंच चुके थे और परीक्षार्थी गेट पर आ गए थे। इस पर उन्हें …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। बलिया जिले में यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र लीक होने की वजह शाहजहांपुर में परीक्षा रद्द कर दी गई। परीक्षा रद्द होने का निर्देश बुधवार दोपहर डेढ़ बजे उस वक्त आया, जब निरीक्षक कक्षा में पहुंच चुके थे और परीक्षार्थी गेट पर आ गए थे। इस पर उन्हें परीक्षा केंद्र से वापस लौटना पड़ा। अब परीक्षा की तिथि दोबारा घोषित की जाएगी।
बता दें कि पेपर लीक होने के कारण प्रदेश के 24 जिलों में अंग्रेजी का प्रश्नपत्र रद्द कर दिया गया है। शाहजहांपुर में भी पेपर रद्द किया गया है। जिले के 129 परीक्षा केंद्रों में 70 हजार छात्र-छात्राओं को दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा देनी थी। अचानक पेपर रद्द होने से परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। छात्र-छात्राओं को निराश होकर लौटना पड़ा। परीक्षा कंट्रोल रूम प्रभारी व जीआईसी प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि बोर्ड के निर्देश पर परीक्षा रद्द की गई है। बाद में परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- सपा विधायक ने डीएम और एसपी से मुलाकात कर निष्पक्ष चुनाव के लिए उठाई आवाज