हरदोई: देर शाम को नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर 25 लाख के जेवरात लूटे, शादी की तैयारियों पर लगा ग्रहण

हरदोई: देर शाम को नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर 25 लाख के जेवरात लूटे, शादी की तैयारियों पर लगा ग्रहण

हरदोई। भयमुक्त समाज का नारा देने वाली योगी सरकार में भयमुक्त बदमाशों ने सरे शाम घर में घुसकर गर्भवती महिला को बंधक बना लिया। नकाबपोश बदमाशों ने घर में रखे लाखों रुपए के जेवर व नकदी लूट ली लूट के बाद इत्मीनान से बदमाश भाग गए। जानकारी के अनुसार देर शाम रेलवे गंज पुलिस चौकी …

हरदोई। भयमुक्त समाज का नारा देने वाली योगी सरकार में भयमुक्त बदमाशों ने सरे शाम घर में घुसकर गर्भवती महिला को बंधक बना लिया। नकाबपोश बदमाशों ने घर में रखे लाखों रुपए के जेवर व नकदी लूट ली लूट के बाद इत्मीनान से बदमाश भाग गए।

जानकारी के अनुसार देर शाम रेलवे गंज पुलिस चौकी से कुछ दूर मोहल्ला पीतांबर गंज में रहने वाले इसरो के वैज्ञानिक के घर में तीन नकाबपोश बदमाश घुस गए। जिस समय बदमाश घर में घुसे उस समय घर में सिर्फ एक गर्भवती महिला ही थी बाकी लोग घर में चल रही 22 शादियों की तैयारियों में बाजार गए हुए थे।

बदमाशों ने गर्भवती महिला को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश अलमारियों को खोल कर उसमें रखे लगभग 25 लाख रुपए के गहने व नगदी लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद नगर में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजेश त्रिवेदी क्षेत्राधिकारी नगर सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया घटना के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान गोरखपुर में दंगा भड़काने की थी साजिश, सपा नेता समेत तीन पर 25 हजार का इनाम घोषित

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर