राष्ट्रव्यापी हड़ताल: तमिलनाडु में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित

राष्ट्रव्यापी हड़ताल: तमिलनाडु में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित

चेन्नई। केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के एक संयुक्त मंच द्वारा आहूत दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत सोमवार को तमिलनाडु में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित हुईं। राज्य परिवहन उपक्रमों (एसटीयू) द्वारा संचालित अधिकतर बसें सड़क से नदारत रहीं, जिससे सुबह कार्यालय जाने वालों और अन्य लोग को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान कुछ ऑटो-रिक्शा वालों …

चेन्नई। केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के एक संयुक्त मंच द्वारा आहूत दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत सोमवार को तमिलनाडु में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित हुईं। राज्य परिवहन उपक्रमों (एसटीयू) द्वारा संचालित अधिकतर बसें सड़क से नदारत रहीं, जिससे सुबह कार्यालय जाने वालों और अन्य लोग को परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस दौरान कुछ ऑटो-रिक्शा वालों के अधिक पैसे लेने की शिकायतें भी मिली। कई लोगों ने उपनगरीय रेल सेवाओं और मेट्रो से यात्रा की। वहीं, राज्य के अन्य शहरों में ये सेवाएं उपलबध नहीं थीं और लोगों को कम संख्या में उपलब्ध सरकारी बसों तथा ऑटो-रिक्शा पर निर्भर करना पड़ा। गौरतलब है कि सरकार की कथित जन-विरोधी आर्थिक नीतियों तथा श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के संयुक्त मंच और विभिन्न क्षेत्रों के स्वतंत्र श्रमिक संगठनों ने दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया है।

ये भी पढ़ें-

कर्नाटक के मंत्रियों ने कहा कि हिजाब पर उच्च न्यायालय के फैसले का उल्लंघन ना करें