रामपुर: युवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

रामपुर: युवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

रामपुर, अमृत विचार। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दो दिवसीय युवा महोत्सव के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। मंच पर एकल गायन, एकल नृत्य, युगल नृत्य, समूह गायन, नाटक, मूक अभिनय आदि प्रतियोगिताएं हुईं। युगल नृत्य देख छात्राएं मंत्रमुग्ध हो गईं और सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से …

रामपुर, अमृत विचार। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दो दिवसीय युवा महोत्सव के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। मंच पर एकल गायन, एकल नृत्य, युगल नृत्य, समूह गायन, नाटक, मूक अभिनय आदि प्रतियोगिताएं हुईं। युगल नृत्य देख छात्राएं मंत्रमुग्ध हो गईं और सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. इन्दु भूषण महापात्रा ने कहा कि कालेज में अपनी कला को निखारने का मौका मिलता है। कालेज सभागार में शनिवार को कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर डा. इंदु भूषण महापात्रा और डा. विनीता जोशी द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

कार्यक्रम में एकल गायन, एकल नृत्य, मूक अभिनय, समूह गायन, नाटक और युगल नृत्य प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने समां बांध दिया। एकल गायन में प्रतिभागी छात्राओं ने अपनी मधुर आवाज से सभी को भावविभोर कर दिया। एकल नृत्य में प्रतिभागी छात्राओं ने आडिटोरियम में बैठे सभी दर्शकों को झुमाया और सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

मूक अभिनय में प्रतिभागी छात्राओं ने सभी का दिल जीत लिया। भारत में मूक अभिनय की परंपरा करीब तीन हजार साल पुरानी है। इसमें माइम का उपयोग नाटकीय माध्यम के रूप में होता है । बिना कुछ बोले अभिनय के जरिए पूरी बात कह दी जाती है। प्रतिभागी छात्राओं का एक्सप्रेशन और उनकी एक-एक स्टेप ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा।

समूह गायन में प्रतिभागी छात्राओं की प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे। नाटक में प्रतिभागी छत्राओं ने विभिन्न विषय पर नाटक प्रस्तुत कर खूब सारी तालियां बटोरीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने छात्राओं की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि कालेज का मंच पर अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।

छात्राओं को कालेज में होने वाली प्रतियोगिताओं में अवश्य ही भाग लेना चाहिए। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि छात्राओं में बहुत प्रतिभा है अपनी प्रतिभा के बल पर वे बहुत तरक्की कर सकती हैं। कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डा. अंकिता , डा. सुनीता, डा. निशात बानो, डा. रजिया परवीन, डा. गरिमा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डा. प्रतिभा यादव और प्रीतिबाला शर्मा का विशेष योगदान रहा। अध्यक्षता कालेज प्राचार्य डा. अतुल शर्मा ने और संचालन डा. रजिया परवीन ने किया।

युवा महोत्सव प्रतियोगिता में यह रहे विजेता
एकल गायन प्रतियोगिता में सलोनी वर्मा प्रथम, खुशबू वर्मा व चंचल द्वितीय और अरीबा लतीफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एकल नृत्य प्रतियोगिता में मोनालिका सक्सेना ने प्रथम, आयूषी चौधरी न द्वितीय, दीपाली रस्तोगी ने तृतीय और महिमा ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।
मूक अभिनय प्रतियोगिता में आकृति राय व अलीज़ा मस्तान ने प्रथम, साक्षी सैनी व शीतल ने द्वितीय तथा समरा ज़फर व अहिला नूर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक विनीता जोशी और डा. प्रीतिलता सिंह रहीं।

समूह गायन प्रतियोगिता के यह रहे विजेता
नाटक प्रतियोगिता में आहिला नूर एवं टीम ने प्रथम, खुशबू एवं टीम ने द्वितीय तथा अलीशा एवं टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
युगल नृत्य प्रतियोगिता में तनिष्का रस्तोगी व प्रियंशी राणा ने प्रथम, मोनालिका व गुंजन शर्मा ने द्वितीय तथा शीनभ व शीतल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक डा. नरेन्द्र सिंह, डा. नगेन्द्र पाल, डा. इफ्तेखार अहमद कादरी, डा. शत्रुजीत सिंह और डा. कुणाल दीक्षित रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: तीसरे दिन 1267 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा