बरेली: शासन ने सहायता प्राप्त विद्यालयों का ब्योरा मांगा

बरेली, अमृत विचार। शासन ने सहायता प्राप्त प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों की सूचना मांगी है। इसमें विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व उसमें पढ़ने वाले छात्रों की संख्या और तीन किलोमीटर की परिधि में स्थित परिषदीय राजकीय एवं प्राइवेट स्कूलों की जानकारी मांगी गई है। जिले में कई सहायता प्राप्त विद्यालय ऐसे हैं जहां शिक्षक पर्याप्त …
बरेली, अमृत विचार। शासन ने सहायता प्राप्त प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों की सूचना मांगी है। इसमें विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व उसमें पढ़ने वाले छात्रों की संख्या और तीन किलोमीटर की परिधि में स्थित परिषदीय राजकीय एवं प्राइवेट स्कूलों की जानकारी मांगी गई है।
जिले में कई सहायता प्राप्त विद्यालय ऐसे हैं जहां शिक्षक पर्याप्त संख्या में कार्यरत हैं, लेकिन वहां छात्र-छात्राओं की संख्या बहुत कम है। जनपद में संचालित सभी सहायता प्राप्त विद्यालयों की सूची मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई है। शासन ने एडेड विद्यालयों का पूरा विवरण मांगा है। बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से बीएसए को भेजे गए पत्र में सूचना निर्धारित प्रारूप पर देने को कहा है।
प्रारूप में जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, यू-डायस कोड, सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल का नाम, कुल छात्र संख्या, कुल कार्यरत अध्यापकों की संख्या, सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के समीप एक किलोमीटर व तीन किलोमीटर की परिधि में संचालित परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल, सहायता प्राप्त हाईस्कूल, सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज, राजकीय हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कॉलेज का विवरण देने को कहा है।
बीएसए विनय कुमार ने बताया कि एडेड विद्यालयों की सूचना मांगी जा रही है। एक सप्ताह में सूचनाएं एकत्र होने के बाद बेसिक शिक्षा निदेशक को भेजी जाएगी। जिन स्कूलों में छात्र संख्या की स्थिति ठीक नहीं है। उन्हें चिह्नित करने की कवायद शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें-