बरेली: हिंदू युवा वाहिनी ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी

बरेली, अमृत विचार। प्रदेश की कमान एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ में आ गई है। इसके साथ ही बरेली के दो विधायकों को भी बढ़ी जिम्मेदारी मिली है। आज लखनऊ में योगी मंत्री मंडल के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर शहर में कई संगठनों ने जश्न मना कर एक दूसरे का …
बरेली, अमृत विचार। प्रदेश की कमान एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ में आ गई है। इसके साथ ही बरेली के दो विधायकों को भी बढ़ी जिम्मेदारी मिली है। आज लखनऊ में योगी मंत्री मंडल के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर शहर में कई संगठनों ने जश्न मना कर एक दूसरे का मुंह मीठा किया।
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पटेल चौक पर योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिष्ठान बांटी। इस मौके पर जिला प्रभारी अनिल वर्मा, अजय मौर्य, जितेंद्र शर्मा, नवीन कक्कड़, कमल राणा, शोभित सक्सेना, जयशंकर शर्मा, चंदन सोनकर, पुष्पेंद्र सोनकर, नीरज राजपूत, विनोद शर्मा, नीरज राजपूत, विशाल राजपूत, प्रदीप चौधरी आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-
बरेली: जनता एक्सप्रेस में बेच रहे थे 30 रुपए की पानी की बोतल, दो अवैध वेंडर गिरफ्तार