कानपुर: सेवानिवृत्त शिक्षक के घर चोरों ने किया हाथ साफ, गहने और नकदी लेकर हुए फरार

कानपुर: सेवानिवृत्त शिक्षक के घर चोरों ने किया हाथ साफ, गहने और नकदी लेकर हुए फरार

कानपुर। कानपुर देहात में थाना मंगलपुर के अंतर्गत झींझक कस्बे में रहने वाले एक सेवानिवृत्त शिक्षक विद्यासागर के देर रात घर में घुसकर चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब घर में चोरी होने की जानकारी हुई तो सेवानिवृत्त शिक्षक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर …

कानपुर। कानपुर देहात में थाना मंगलपुर के अंतर्गत झींझक कस्बे में रहने वाले एक सेवानिवृत्त शिक्षक विद्यासागर के देर रात घर में घुसकर चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब घर में चोरी होने की जानकारी हुई तो सेवानिवृत्त शिक्षक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास के लोगो से पूछताछ करते हुए चोरों की तलाश शुरू की है।

सुबह हुई चोरी की जानकारी

कानपुर देहात के मंगलपुर के झींझक के गांधी नगर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक विद्यासागर,पत्नी सीमा व बेटे हेमंत के के साथ रहते हैं।गुरुवार देर रात सभी लोग खाना खाने के बाद अपने अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह जब उठे तो मकान के अंदर के कमरे का सामान बिखरा पड़ा था और चोरों ने कमरे में रखी अलमारी व बक्से तोड़कर 70 हजार रूपए और सोने चांदी के आभूषण के अलावा कीमती सामान चोरी कर ले गए थे।

घर में चोरी की जानकारी होते ही तत्काल विद्यासागर ने चोरी की सूचना पुलिस को दी वही चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे झींझक चौकी इंचार्ज मौके ने आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए घटना की छानबीन की और मौके पर डॉग स्कॉट के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम को भी बुलवाया।

क्या बोले चौकी इंचार्ज

चौकी इंचार्ज झींझक ने बताया कि घर में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से जानकारी एकत्र की गई है चोरों की तलाश की जा रही है जल्द ही चोरी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

पढ़ें- बुल्गारिया में हजारों लोग यूक्रेन पर रूस के हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे