बरेली: नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से लाखों रुपये की ठगी

बरेली, अमृत विचार। बेरोजगार युवक-युवतियों को ट्रेनिंग कराकर नौकरी दिलाने का लालच देकर ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ ओटी टेक्निशियन संस्था के लोगों ने लाखों रुपये ठग लिए लेकिन पीड़ितों को नौकरी नहीं मिली। पीड़ित युवाओं ने दो दिन पहले जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी से मुलाकात की और ठगी होने की जानकारी देते हुए आरोपियों के विरुद्ध …
बरेली, अमृत विचार। बेरोजगार युवक-युवतियों को ट्रेनिंग कराकर नौकरी दिलाने का लालच देकर ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ ओटी टेक्निशियन संस्था के लोगों ने लाखों रुपये ठग लिए लेकिन पीड़ितों को नौकरी नहीं मिली। पीड़ित युवाओं ने दो दिन पहले जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी से मुलाकात की और ठगी होने की जानकारी देते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर शुरू कर दी है।
बारादरी थाने में लिखित शिकायत देकर दीपिका शर्मा, मीनाक्षी, विकास पांडे, सुमित, राजीव, जय इंद्रपाल, माया देवी, अर्चना, कुणाल कुमार समेत अन्य युवकों ने बताया कि ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ ओटी टेक्निशियन संस्था ने ऑनलाइन एडमिशन के नाम पर 11-11 हजार रुपये उनसे जमा कराए थे।
उसके बाद सभी से ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग धनराशि ली गई थी और कहा गया था कि ट्रेनिंग करने के बाद उनकी नौकरी लग जाएगी। ठगों ने डीसीओ, बीसीओ, ईएमटी समेत कई पदों पर नियुक्ति करने की बात उनसे कही थी। नौकरी के झांसे में आकर युवक युवती संस्था के ऑफिस जाने लगे और रुपये भी दे दिए।
जब उनको नौकरी नहीं मिली तो शक होने पर उन्होंने बारादरी पुलिस से मामले की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने तेज प्रताप पटेल, सुभाष चंद भारद्वाज, जय प्रकाश शर्मा, नेहा पटेल, मनोज गंगवार, अशोक गंगवार, ज्ञानी जैल सिंह के खिलाफ गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है जो भी आरोपी होंगे, उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-