बाराबंकी: पैसों के लेनदेन के विवाद में की गई थी तेज नारायण की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा दो गिरफ्तार

बाराबंकी: पैसों के लेनदेन के विवाद में की गई थी तेज नारायण की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा दो गिरफ्तार

बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित तेज नारायण दीक्षित हत्याकांड का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला है कि तेज नारायण की हत्या पैसों के लेनदेन के विवाद में की गई थी और शराब पिलाकर हिस्से बेरहमी से ही तो …

बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित तेज नारायण दीक्षित हत्याकांड का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला है कि तेज नारायण की हत्या पैसों के लेनदेन के विवाद में की गई थी और शराब पिलाकर हिस्से बेरहमी से ही तो से कूंच-कूंचकर मारा गया था।

तेज नारायण दीक्षित का शव 18 मार्च कोकौरहापुरवा के पास घेरवा बाग में स्थित कुंआ में मिला था। इस मामले की प्राथमिकी तेज नारायण के भाई चन्द्रभान दीक्षित पुत्र संतोष कुमार दीक्षित निवासी बीबीपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी ने थाना जैदपुर में दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के मुताबिक छानबीन की गई तो पता चला कि 16 मार्च की शाम को मृतक व अभियुक्तगण ने साथ बैठकर शराब पी एवं उसके बाद पैसों को लेकर विवाद हुआ और शिवा रावत तथा भगवती प्रसाद ने तेज नरायन दीक्षित के सिर को ईंट से कूंचकर उसे कुएं में फ़ेंक दिया था।

इस मामले में पुलिस ने कोठी थाना क्षेत्र के कौरहापुरवा मजरे रसूलाबाद बिहारीलाल निवासी शिवा रावत उर्फ टीटीपाल पुत्र स्व भगौती प्रसाद रावत तथा इसी थाना क्षेत्र के सराय मोहद्दीनपुर निवासी रिंकू उर्फ त्रिभुवन रावत पुत्र गंगाराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पढ़ें-बंबई उच्च न्यायालय ने यातायात पुलिस की हत्या मामले में ऑटो रिक्शा चालक की सजा बरकरार रख्री