मुरादाबाद : प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए मिलेगा 15 मिनट का अतिरिक्त समय, 24 मार्च से शुरू होगी परीक्षा

मुरादाबाद, अमृत विचार। यूपी बोर्ड के 24 मार्च से प्रस्तावित हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा को लेकर तैयारियां आखिरी चरण में हैं। परीक्षा के लिए कॉपियां पूर्व में ही केंद्रों को भेज दी गई हैं। जबकि प्रश्नपत्र सोमवार को 125 परीक्षा केंद्रों पर भेजे गए हैं। ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 80073 …
मुरादाबाद, अमृत विचार। यूपी बोर्ड के 24 मार्च से प्रस्तावित हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा को लेकर तैयारियां आखिरी चरण में हैं। परीक्षा के लिए कॉपियां पूर्व में ही केंद्रों को भेज दी गई हैं। जबकि प्रश्नपत्र सोमवार को 125 परीक्षा केंद्रों पर भेजे गए हैं। ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 80073 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्नपत्र को पढ़ने के लिए मिलेगा। इसके अलावा इस बार 70 फीसदी पाठ्यक्रम का प्रश्नपत्र होगा।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं। 10वीं की परीक्षा 11 अप्रैल तथा 12वीं की परीक्षा 20 अप्रैल तक चलेगी। यूपी बोर्ड ने इस बार परीक्षा तीन घंटे के स्थान पर तीन घंटे 15 मिनट में कराने का निर्देश दिया है। 15 मिनट का अतिरिक्त समय छात्र-छात्राओं को प्रश्नपत्र को पढ़ने के लिए दिया गया है। इसके अलावा दिव्यांग परीक्षार्थियों को बोर्ड ने प्रत्येक घंटे में 20 मिनट का अतिरिक्त समय यानि तीन घंटे में एक घंटे अतिरिक्त समय देने को कहा है।
डीआईओएस अरूण कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण समय विद्यालय नहीं खुल सके। जिसका सीधा असर विद्यार्थियों की पढ़ाई पर पड़ा था। फरवरी की शुरूआत में विद्यालयों को खोला गया, लेकिन पर्याप्त समय न मिलने के कारण शिक्षण कार्य नहीं हो सका। इस स्थिति को देखते हुए यूपी बोर्ड ने कक्षा-दस व इंटर के पाठ्यक्रम से 30 फीसदी कम कर दिया है। जो प्रश्नपत्र आएंगे व 70 फीसदी पाठ्यक्रम के आधार पर आएंगे। इसके अलावा प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए भी इस बार 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : नलकूप लगवाने को चुने गए दो स्थानों पर जमीन को लेकर फंसा पेंच