लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन पर महिला ने की होमगार्ड की चप्पल से पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन पर महिला ने की होमगार्ड की चप्पल से पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात किसी बात को लेकर एक महिला ने होमगार्ड की चप्पल से पिटाई कर दी। आरोप है कि होमगार्ड ने फुटओवर ब्रिज पर खेल रही बच्ची को डांटा और डंडे से हाथ तोड़ने की बात कही थी। इस पर गुस्साई महिला ने विरोध जताया …

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात किसी बात को लेकर एक महिला ने होमगार्ड की चप्पल से पिटाई कर दी। आरोप है कि होमगार्ड ने फुटओवर ब्रिज पर खेल रही बच्ची को डांटा और डंडे से हाथ तोड़ने की बात कही थी। इस पर गुस्साई महिला ने विरोध जताया तो होमगार्ड ने बदतमीजी की।

जिसके बाद विवाद बढ़ने पर होमगार्ड ने महिला को डंडे से पीटने की धमकी दी तो वह गुस्सा गई। दोनों के बीच झड़प के बाद हाथापाई की शुरू हो गई। इस पर महिला ने होमगार्ड को चप्पल से पीट दिया। होमगार्ड ने भी महिला को धक्का दिया तो वो गिर गई। वहां मौजूद व्यक्ति ने होमगार्ड को पकड़ लिया।

तभी वहां भीड़ लग गई और आरपीएफ की महिला सिपाही ने किसी तरह मामला शांत कराया। इस बारे में जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों ने कोई शिकायत नहीं मिलने की बात कही है, जबकि किसी यात्री ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

पढ़ें-राजस्थान में आरएएस मुख्य परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें परीक्षा की तारीख