शाहजहांपुर: डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत

शाहजहांपुर: डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत

शाहजहांपुर, अमृत विचार। नेशनल हाईवे पर गांव मौजमपुर के पास डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह पत्नी को ससुराल से लेकर लौट रहा था। घटना के समय पत्नी हाईवे पैदल पार कर कर चुकी थी और वह बाइक से हाईवे पार कर रहा था। तभी डीसीएम ने उसे टक्कर …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। नेशनल हाईवे पर गांव मौजमपुर के पास डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह पत्नी को ससुराल से लेकर लौट रहा था। घटना के समय पत्नी हाईवे पैदल पार कर कर चुकी थी और वह बाइक से हाईवे पार कर रहा था। तभी डीसीएम ने उसे टक्कर मार दी। घटना से परिवार में होली की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस डीसीएम की तलाश कर रही है।

तिलहर थाना क्षेत्र के गांव शहबेगपुर गांव निवासी जगदीश वर्मा(56) रविवार को पत्नी बिटोली के साथ हरदोई के शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव गौहरा गए थे। सोमवार शाम घर के लिए लौट रहे थे। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर गांव मौजमपुर के पास सोनालिका एजेंसी के सामने सड़क पार करने के लिए पत्नी को बाइक से नीचे उतार दिया। पत्नी बिटोली ने पैदल ही हाईवे को पार कर लिया।

वह बाइक को लेकर हाईवे पर पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिससे वह दूर जा गिरे, पत्नी ने दूसरी तरफ से देखा तो वह चीख पड़ी, तभी आसपास के लोग आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने जिंदा होने की उम्मीद में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जगदीश खेतीबाड़ी कर बेटे अवनीश, रोहित, रचित, श्यामसुंदर व पत्नी बिटोली का पालन पोषण करते थे। लेकिन उनकी मौत से परिवार का बोझ पत्नी बिटोली पर आ गया है। पुत्र रोहित ने बताया होली के त्योहार पर अब घर में मातम छाया हुआ है।

नजरों के सामने ही उजड़ गया सुहाग

दुखों का पहाड़ कब गिर पड़े, यह किसी को नहीं पता। बिटोली व जगदीश दोनों साथ गए लेकिन पत्नी को यह नहीं पता था कि वो दोनों केवल साथ जा रहे हैं लेकिन साथ नही लौटेंगे। जगदीश ने बिटोली को बाइक से उतार दिया और अकेले हाईवे पार करने लगे। इतने में डीसीएम उसके पति के लिए काल बन कर आ गई और देखते ही देखते सुहाग नजरों के सामने ही उजड़ गया। बिटोली का रो रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: स्कूली बच्चों ने देखा आईवीआरआई व सीएआरआई

ताजा समाचार

Ramadan: 50 साल पुरानी परंपरा को अब भी निभा रहा कौड़िया गांव यह हिंदू परिवार, सुबह उठकर रोजेदारों के लिया करता है यह काम
दिल्ली से गंगापुल पहुंचे चीफ इंजीनियर, निरीक्षण कर बोले- रेलवे गंगापुल पर बिछाए जाएंगे नए स्लीपर; 10 दिन तक प्रतिदिन रहेगा नौ घंटे का ब्लॉक
नींद न आने की समस्या का ये है रामबाण इलाज, दूर करेगा अनिद्रा, चिड़चिड़ापन और तनाव 
कानपुर में युवक के खंभे में चिपकने की झूठी सूचना देकर लाइट कटवाई, फिर ताबड़तोड़ चलाईं गोलियां; जानिए पूरा मामला...
कासगंज: नीरज शर्मा ने संभाली जिलाध्यक्ष की कमान, बीजेपी कार्यालय में कराया हवन यज्ञ
कानपुर में निलंबित सिपाही ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान; आर्थिक तंगी के चलते मानसिक रूप से था बीमार