रायबरेली: होलिका दहन की तैयारी पूरी, चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर

रायबरेली। पूरे जिले में होलिका दहन की तैयारी पूरी हो चुकी है। मंडलायुक्त और आईजी द्वारा सोमवार को निर्देश देने के बाद पूरे जिले का प्रशासन शहर से गांव तक नजर रखे हुए है। सोमवार को रायबरेली पहुंचे कमिश्नर रंजन कुमार और पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करके होली …
रायबरेली। पूरे जिले में होलिका दहन की तैयारी पूरी हो चुकी है। मंडलायुक्त और आईजी द्वारा सोमवार को निर्देश देने के बाद पूरे जिले का प्रशासन शहर से गांव तक नजर रखे हुए है। सोमवार को रायबरेली पहुंचे कमिश्नर रंजन कुमार और पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करके होली पर विशेष सतर्कता का निर्देश दिया था।
जिसका असर मंगलवार को पूरे जिले में देखने को मिला है। मंगलवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में एसडीएम व थाना प्रभारियों ने संयुक्त रूप से होलिका दहन के स्थल का निरीक्षण किया। और किसी भी विवाद के बावत जानकारी हासिल की है। जिसमे राही विकास खंड के कुल 225 स्थानों का भी जायजा लिया गया , जहां जहां होलिका दहन होना है।
शराब की दुकान पर अधिकारियों ने मारा छापा
ऊंचाहार में आबकारी विभाग ने मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर सरकारी शराब की दुकान पर छापा मारा है ।
एसडीएम राजेश कुमार , कोतवाल शिव शंकर सिंह व आबकारी निरीक्षक राजेश गौतम की टीम ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के सभी अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों पर आकस्मिक चेकिंग की।
इस दौरान दुकानों पर मौजूद शराब की गुणवत्ता की जांच की गई तथा मौजूद शराब का स्टॉक से मिलान भी किया गया । इस दौरान ऊंचाहार नगर के रेलवे क्रासिंग के पास स्थित देशी शराब की दुकान में स्टॉक रजिस्टर में खामी पाई गई है । जिसमे दुकानदार पर दस हजार रुपए का जुर्माना किया गया है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: पुलिस ने चार चोरियों का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार