लखनऊ: डॉ. एमसी सक्सेना के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं कर सकी पुलिस, लोकेशन का भी कुछ अता-पता नहीं

लखनऊ: डॉ. एमसी सक्सेना के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं कर सकी पुलिस, लोकेशन का भी कुछ अता-पता नहीं

लखनऊ। डॉ. एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ एमसी सक्सेना के खिलाफ पुलिस की ओर से अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। एक माह से फरार डॉ. एमसी सक्सेना की पुलिस लोकेशन तक का पता नहीं लगा पाई है। इतना बड़ा मामला, चश्मदीद गवाह, ढेरों सबूत होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई …

लखनऊ। डॉ. एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ एमसी सक्सेना के खिलाफ पुलिस की ओर से अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। एक माह से फरार डॉ. एमसी सक्सेना की पुलिस लोकेशन तक का पता नहीं लगा पाई है। इतना बड़ा मामला, चश्मदीद गवाह, ढेरों सबूत होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई करने की बजाय जैसे मामले को लटकाने में लगी हुई है।

अब या तो डॉ. एमसी सक्सेना को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, या फिर अधिकारियों के साथ मोटी रिश्वत का खेल चल रहा है, आखिरकार पुलिस डॉ एमसी सक्सेना को इतनी रियायत क्यों दे रही है?

विदित हो कि डॉ एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के डॉ एमसी सक्सेना कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस से संबद्ध ठाकुरगंज थानांतर्गत दुबग्गा स्थित डॉ आरआर सिन्हा मेमोरियल अस्पताल में गत दिनों नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) से बेहतर ग्रेड पाने के लिए मजदूरों को पैसों का लालच देकर फर्जी मरीज बनाकर अस्पताल  में भर्ती लिया गया था। इसके बाद मजदूरों को बंधक बनाकर उन्हें जबरन इंजेक्शन और वीगो लगाने का मामला प्रकाश में आया था।

लगातार नए-नए बहाने बना रही पुलिस

गत 7 फरवरी को मामले के खुलसे के साथ ही पुलिस अस्पताल के चेयरमैन डॉ लव शेखर को गिरफ्तार किया था। मामला दर्ज करने के साथ गत 9 फरवरी को सर्च वॉरंट के लिए याचिका दी गई थी। 3 मार्च को सर्च वॉरंट भी मिल गया, पर अबतक छापेमारी नहीं की गई।

पहले पुलिस चुनाव और आचार संहिता का बहाना बनाती रही, इसके बाद सर्च वॉरंट न मिलने का बहाना, फिर सर्च वॉरंट मिलने पर छापेमारी विशेषज्ञ न मिलने का बहाना और अब त्योहार सीजन का बहाना बनाकर लगातार छापेमारी टाली जा रही है।

40 से अधिक लोगों के मोबाइल नंबर व सोशल मीडिया अकाउंट सर्विलांस पर

याद रहे कि डॉ एमसी सक्सेना अपने परिवार समेत गत 10 फरवरी से ही फरार है। पुलिस ने उसके अलीगंज और महानगर स्थित घरों पर नोटिस भी चस्पा किया है। इसके अलावा डॉ एमसी सक्सेना के संबंधियों, कर्मचारियों, परिचितों आदि 40 लोगों के मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया अकाउंट्स को सर्विलांस पर लगाया गया है। पर आजतक पुलिस को डॉ एमसी सक्सेना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस को अंदेशा है कि डॉ एमसी सक्सेना परिवार समेत विदेश फरार हो गया है।

डॉ एमसी सक्सेना के खिलाफ सर्च वॉरंट प्राप्त हो चुका है। विभिन्न विभागों ने छापेमारी विशेषज्ञ सरकारी पदाधिकारी मांगे गए हैं। फिलहाल तो शांतिपूर्ण ढंग से त्याहारो को निपटाना प्राथमिकी है। इसके बाद डॉ एमसी सक्सेना के कार्यालय, आवास व संभावित ठिकानों आदि पर छापेमारी की जाएगी।

-हरिशंकर चंद्र, प्रभारी निरीक्षक, ठाकुरगंज कोतवाली

यह भी पढ़ें: बिना टिकट रेल यात्रियों से एक टिकट निरीक्षक ने वसूला 1.70 करोड़ रुपये जुर्माना