अमेठी: फगुआ गायन का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में श्रोताओं ने लिया आनंद

अमेठी: फगुआ गायन का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में श्रोताओं ने लिया आनंद

अमेठी। विकास खंड के अंतर्गत वलीपुर गांव में आने वाले होली के त्यौहार के मौके पर  एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जहाँ क्षेत्र के सभी समुदायों के हजारों लोगों ने उपस्थित होकर लोकगीतों का आनंद लिया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लोक गायको ने अपनी मधुर वाणी में लोकगीतों का गायन …

अमेठी। विकास खंड के अंतर्गत वलीपुर गांव में आने वाले होली के त्यौहार के मौके पर  एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जहाँ क्षेत्र के सभी समुदायों के हजारों लोगों ने उपस्थित होकर लोकगीतों का आनंद लिया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लोक गायको ने अपनी मधुर वाणी में लोकगीतों का गायन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम का शुभारंभ  बसपा नेता श्रीपति मौर्य तथा विधायक प्रतिनिधि रमेश पासी ने किया तथा लोक गायकों को माला पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान फगुआ गीतों व वाद्य यंत्रों की धुन पर श्रोता झूमते नजर आए तथा उपस्थित जनसमूह ने उनका उत्साह वर्धन करते हुए जमकर तालियाँ दी ।जहाँ लोक गायको ने अवधी, फगुआ, उलारा, चैता, बेलवइया, चहका, धमार आदि शैली में लोकगीतो को प्रस्तुत किया । इस पर ग्राम प्रधान अजय यादव,भाजपा सेक्टर सयोंजक डीसी कौशल,बूथ अध्यक्ष राजेंद्र पासी,विद्यालय प्रबन्धक अमरजीत मौर्य,छोटेलाल पाल, रामू मौर्य, बलगर मौर्य आदि सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: पहाड़ों में भी चढ़ने लगा तापमान