कन्नौज: भूमि का बैनामा करने से इंकार करने पर महिलाओं ने तहसील में युवक को धुना

तिर्वा/कन्नौज। भूमि का बैनामा करने से इंकार करने पर महिलाओं ने तहसील में ही युवक की जमकर धुनाई कर दी। लोगों के बीचबचाव करने पर मामला शांत हुआ लेकिन पिटने वाला युवक भाग निकला। महिलाओं का कहना था कि आरोपी ने भाई को गुमराह कराकर जमीन लिखा ली और अब वापसी बैनामा से इंकार कर …
तिर्वा/कन्नौज। भूमि का बैनामा करने से इंकार करने पर महिलाओं ने तहसील में ही युवक की जमकर धुनाई कर दी। लोगों के बीचबचाव करने पर मामला शांत हुआ लेकिन पिटने वाला युवक भाग निकला। महिलाओं का कहना था कि आरोपी ने भाई को गुमराह कराकर जमीन लिखा ली और अब वापसी बैनामा से इंकार कर रहा है। थाना ठठिया के बहादुरपुर गांव निवासी रामशंकर पुत्र तेजराम की डेढ़ बीघा भूमि का एक व्यक्ति ने पिछले माह बैनामा करा लिया था।
इसकी जानकारी मिलते ही युवक की बहन विरोध करने लगी। उसने भूमि वापसी का दबाव बनाया। सोमवार को भूमि के वापसी बैनामा के लिए दोनों पक्ष तहसील आ गए। काफी देर तक दोनों पक्षों में बातचीत चलती रही। बैनामा कराने वाली जब नहीं माना तो रामशंकर की बहनों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। तहसील आए लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया।
मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया। इस बीच युवक मौके से भाग गया। महिलाओं ने युवक को पकड़ने के लिए काफी दूर तक दौड़ लगाई पर वह हाथ नहीं आया। कोतवाल नरेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। अगर कोई तहरीर मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े:-यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों की देश में पढ़ाई जारी रखने के लिए रास्ता निकाले सरकार: स्टालिन