बरेली: साहूकारा के खंभों पर लटक रहीं टूटी लाइटें, गलियों में रहता है अंधेरा

बरेली: साहूकारा के खंभों पर लटक रहीं टूटी लाइटें, गलियों में रहता है अंधेरा

बरेली, अमृत विचार। शहर के वार्ड संख्या- 63 साहूकारा मोहल्केले लोग टूटी सड़कों और गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं। वार्ड में अधिकांश मूलभूत समस्याओं का अभाव है। खंभों पर स्ट्रीट लाइटें टूटी होने से गलियों में अंधेरा रहता है। जल निकासी न होने से घरों का पानी सड़कों पर भरा रहता है। मक्खी-मच्छरों …

बरेली, अमृत विचार। शहर के वार्ड संख्या- 63 साहूकारा मोहल्केले लोग टूटी सड़कों और गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं। वार्ड में अधिकांश मूलभूत समस्याओं का अभाव है। खंभों पर स्ट्रीट लाइटें टूटी होने से गलियों में अंधेरा रहता है। जल निकासी न होने से घरों का पानी सड़कों पर भरा रहता है। मक्खी-मच्छरों के प्रकोप से भी लोग परेशान हैं। शिकायत के बाद भी पार्षद ने लोगों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया। खाली पड़े भूखंड पर गंदगी का अंबार लगा है। लोग बस्ती से बाहर स्थायी कूड़ाघर के निर्माण की मांग कर रहे हैं। मगर अभी तक लोगों को गंदगी से निजात नहीं मिल पाई है। इस वार्ड की आबादी करीब 10 हजार होगी।

यहां घरों से निकलने वाला कूड़ा सड़क पर फेंक दिया जाता है। उठान न होने से कूड़े के ढेरों से दुर्गंध निकलती रहती है। हवा चलने पर गंदगी लोगों के घरों के अंदर तक पहुंच जाती है। साहूकारा वासियों ने कई बार कूड़ा निस्तारण की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। – रवि गुप्ता

वार्ड में लगे बिजली के खंभों की स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। बार-बार शिकायत करने के बाद भी पार्षद ने स्ट्रीट लाइटें ठीक नहीं कराईं। वार्ड में जगह-जगह गंदगी फैली रहती है। सफाई कर्मी कभी-कभार ही सफाई करने आता है। इसके चलते कूड़ा नालियों में भर जाता है।
– अमरजीत सिंह

गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं किया गया है। इसके चलते लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। इसकी वजह से लोग खासे परेशान हैं। बार-बार शिकायत करने के बाद भी आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। – सुरेश कुमार शर्मा

ये हैं प्रमुख समस्याएं
– मुख्य नाले में जमा गंदगी
– टूटी सड़कें
– खराब स्ट्रीट लाइट
– सड़क पर जमा गंदगी

ये कराए गए विकास कार्य
– मुख्य मार्ग पर नाले का निर्माण
– टूटी पुलिया की मरम्मत
– स्ट्रीट लाइट लगाई

वर्जन: वार्ड की समस्याओं को नगर निगम के अधिकारियों को बताया गया है। जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
– राजू मिश्रा, पार्षद

ताजा समाचार

कानपुर में पति, बच्चों को छोड़ा, माता-पिता को किया घायल; प्रेमी के साथ रहने लगी थी...जानिए पूरा मामला
AAP में हुआ फेरबदलः सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली इकाई के अध्यक्ष, मनीष सिसोदिया को मिली ये जिम्मेदारी
लखीमपुर खीरी; यात्रियों की जेब होगी और ढीली, रूट डायवर्जन से रोडवेज बसों का बढ़ा किराया
Hi Barbie... HMD ने लॉन्च किया पिंक थीम में बार्बी फोन, 8 हजार से कम में मिलेंगे ये फीचर्स
Ballia News: मामूली विवाद में युवक की लाठी से पीट-पीट कर हत्या, इलाके में सनसनी
ओडिशा विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर कांग्रेस का हंगामा, स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक