होली और रमजान का दूसरा जुमा एक ही दिन, बदला नमाज का समय...यूपी के कई शहरों में हुआ बदलाव

लखनऊ, अमृत विचार। इस साल होली और रमजान के पाक महीने का जुमा एक ही दिन पड़ रहा है। इस मौके पर आपसी सोहार्द और भाईचारा बनाए रखने के लिए मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद ने एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी के तहत जुमे की नमाज का समय बदला गया है, लेकिन खास बात यह है कि यह समय सिर्फ होली के दिन पड़ने वाले जुमे की नमाज का बदला गया है। यानी कि 14 मार्च को समय बदला गया है। राजधानी लखनऊ की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज का समय 12:30 बजे है, लेकिन होली के दिन यहां नमाज 2 बजे होगी।
शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद ने कहा है कि यह रमजान का पवित्र महीना है। यह महीना इबादत का है। इस साल रमजान के मुबारक महीने में 14 मार्च को जुमा पड़ रहा है और इसी दिन हिंदू भाइयों का पर्व होली भी पड़ रहा है। ऐसे में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फिरंगी महल लखनऊ ने सभी मस्जिद कमेटियों से अपील की है कि जिन मस्जिदों में जुमे की नमाज दोपहर 12:30 से 1 बजे के बीच होती है, वहां पर एक घंटे का समय बढ़ा लिया जाए। इससे नमाजियों को भी कोई दिक्कत नहीं होगी और हिंदू भाइयों को भी त्योहार मनाने में कोई खलल नहीं पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Gorakhpur News : सीएम योगी बोले, यूपी में 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करेगी केंद्र सरकार