बरेली: नहीं मिले सुरक्षा गार्ड, कर्मी ही करेंगे गश्त

बरेली,अमृत विचार। 300 बेड कोविड अस्पताल में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। बीते दिनों भी अस्पताल के प्रशासनिक भवन की तीसरी मंजिल पर वार्डों से बिजली के पंखे और शौचालय में लगीं टोटियां चोरी हो गई थीं, लेकिन भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके, इसके लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को वार्डों …

बरेली,अमृत विचार। 300 बेड कोविड अस्पताल में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। बीते दिनों भी अस्पताल के प्रशासनिक भवन की तीसरी मंजिल पर वार्डों से बिजली के पंखे और शौचालय में लगीं टोटियां चोरी हो गई थीं, लेकिन भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके, इसके लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को वार्डों को कमरे खोलकर चेकिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसकी रिपोर्ट प्रभारी चिकित्साधिकारी को दी जाएगी। कोरोना की दस्तक के बाद 300 बेड अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया। यहां मरीजों के इलाज के लिए संसाधन तो उपलब्ध कराए गए लेकिन सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं किए गए। दो सालों से लगातार वार्डों में चोरी की घटनाएं हो रही हैं।

ये भी पढ़ें-

बरेली: 10 मार्च को लखनऊ जाने के लिए लेना होगा दूसरा रास्ता, मतगणना की वजह से रूट रहेगा डायवर्ट