बरेली: 10 मार्च को लखनऊ जाने के लिए लेना होगा दूसरा रास्ता, मतगणना की वजह से रूट रहेगा डायवर्ट

बरेली: 10 मार्च को लखनऊ जाने के लिए लेना होगा दूसरा रास्ता, मतगणना की वजह से रूट रहेगा डायवर्ट

बरेली, अमृत विचार। 10 मार्च को यदि आप लखनऊ की ओर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी मददगार साबित होगी। क्योंकि 10 मार्च को मतगणना होनी है। शाहजहांपुर में यह मतगणना रोजा मंडी के वेयर हाउस में होगी। इसलिए वहां के पुलिस-प्रशासन ने बरेली पुलिस-प्रशासन से रूट डायवर्ट …

बरेली, अमृत विचार। 10 मार्च को यदि आप लखनऊ की ओर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी मददगार साबित होगी। क्योंकि 10 मार्च को मतगणना होनी है। शाहजहांपुर में यह मतगणना रोजा मंडी के वेयर हाउस में होगी। इसलिए वहां के पुलिस-प्रशासन ने बरेली पुलिस-प्रशासन से रूट डायवर्ट करने की अपील की थी। जिसकी वजह से बरेली की ट्रैफिक पुलिस ने 10 मार्च को लखनऊ, कानपुर की ओर जाने वाले सभी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। 10 मार्च को शाहजहांपुर होकर लखनऊ, कानपुर, आदि जगहों पर जाने में पूरी तरह से रोक रहेगी। यह रूट डायवर्जन सुबह 5 बजे से मतगणना समाप्त होने तक लागू रहेगा।

किस तरह से किया गया है रूट डायवर्ट?
बरेली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी डायवर्जन चार्ट के हिसाब से दिल्ली, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन बरेली बाईपास विलयघाम चौराहा से नवाबगंज, पीलीभीत, पुरनपुर, खुटार, लखीमपुर खीरी होते हुये अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगे। इसके अलावा सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर के लिए लखीमपुर खीरी से मोहम्मदी, बर्बर, औरंगाबाद, मैगलगंज से होते गन्तव्य स्थान की ओर जाएंगे।

इन्वर्टिस तिराहे से बीसलपुर चौराहा, भुता होते रवाना होंगे वाहन
वहीं, इन्वर्टिस तिराहा से शाहजहाँपुर की तरफ जाने वाले वाहन वापस बडा बाईपास पर बीसलपुर चौराहा (नवदिया झादा) से भुता, बीसलपुर से पीलीभीत, पूरनपुर, खुटार, लखीमपुर खीरी, से होते हुये अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगे। इसके अलावा सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर हेतु लखीमपुर खीरी से मोहम्मदी, बर्बर, औरंगाबाद, मैगलगंज से होते हुए अपने गन्तव्य स्थान की ओर जाएंगे।

बदायूं की ओर से जाने वाले वाहनों को बुखारा मोड़ से किया जाएगा डायवर्ट
उधर, बदायूं की ओर से शाहजहांपुर को जाने वाले वाहन रामगंगा से बुखारा मोड़, फरीदपुर से बड़ा बाईपास से बीसलपुर, पीलीभीत, पुरनपुर, खुटार, लखीमपुर खीरी, से होते हुए अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगे। इसके अलावा सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर के लिए लखीमपुर खीरी से मोम्मदी, बर्बर, औरंगाबाद, मैगलगंज से होते हुए अपने गन्तव्य स्थान की ओर जा सकेंगे।

सिर्फ आपातकाल के लिए रहेगी छूट
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सिर्फ आपातकाल की स्थिति में ही छूट दी जाएगी। वहीं, एंबुलेंस, फायर, पुलिस आदि के लिए भी रूट डायवर्जन में छूट दी जाएगी। वहीं, दूसरी ओर रूट डायवर्जन का पालन हो इसके लिए जगह-जगह चौराहों पर संबंधित थानों की पुलिस भी तैनात की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक की भिड़ंत, हादसे में बाइक सवार की मौत