हल्द्वानी: रामपुर रोड पर शराबियों का हुड़दंग, राहगीरों पर पथराव

हल्द्वानी: रामपुर रोड पर शराबियों का हुड़दंग, राहगीरों पर पथराव

अमृत विचार, हल्द्वानी।  रामपुर रोड पर शनिवार देर रात शराबियों ने जमकर हुड़दंग मचाया। एक पत्रकार पर मामूली कहासुनी से नाराज होकर हमला बोल दिया और बचाव में आए लोगों पर पथराव कर दिया। हमलावरों ने हिरासत में होने के बावजूद टीपीनगर चौकी में हंगामा काटा। पुलिस के अनुसार, एक दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ …

अमृत विचार, हल्द्वानी।  रामपुर रोड पर शनिवार देर रात शराबियों ने जमकर हुड़दंग मचाया। एक पत्रकार पर मामूली कहासुनी से नाराज होकर हमला बोल दिया और बचाव में आए लोगों पर पथराव कर दिया। हमलावरों ने हिरासत में होने के बावजूद टीपीनगर चौकी में हंगामा काटा।

पुलिस के अनुसार, एक दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार शनिवार रात करीब 11 बजे स्कूटी से घर लौट रहे थे। जब वह रामपुर रोड स्थित ऑर्चिट रेस्टोंरेट के बाहर पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति कार मोड़ रहा था। इस पर पत्रकार ने अपनी स्कूटी दूसरी दिशा से निकालने की कोशिश की। इस दौरान सामने से तीन युवक आ गये। बताया गया कि तीनों युवक शराब के नशे में थे और पत्रकार के साथ गालीगलौज शुरू कर दी। पत्रकार ने इस पर एतराज जताया तो यह शराबियों को नागवार गुजर गया। शराबियों ने पत्रकार को पीटना शुरू कर दिया। इस हमले में पत्रकार की एक आंख फूटते बची, जिसमें गहरा जख्म बताया जा रहा है। जब बचाव में कुछ लोग आगे आए तो उन पर भी पथराव कर दिया।

इस दौरान लोगों ने घेराबंदी की तो तीनों आरोपी एक ऑटो से भाग निकले, लेकिन सूचना पर टीपीनगर पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया। जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस चौकी में ड्रामा करना शुरू कर दिया। एक आरोपी खुद के गले में फंदा कसते हुए सबको फंसाने की धमकी देने लगा। इस मामले में रविवार को पत्रकारों ने हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर घटना पर तीखा आक्रोश जताया। काफी हंगामे के बाद आरोपियों ने अपने कृत्य पर खेद जताते हुए लिखित में माफी मांगी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया।