बदायूं: हाईटेंशन लाइन के करंट से झुलसे पति-पत्नी, बचाने आए बहनोई की मौत

कुंवरगांव, अमृत विचार: घर के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से करंट लगने पर साले को बचाने का प्रयास कर रहे बहनोई की मौत हो गई, जबकि साला और उसकी पत्नी झुलस गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। गुस्साए परिजनों ने विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना दिया। उपनिरीक्षक ने ज्ञापन लेकर शांत कराया। झुलसे साले और उसकी पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी राहुल पुत्र सूरजपाल होली खेलने अपनी ससुराल, थाना कुंवरगांव क्षेत्र के वार्ड-5 निवासी राजवीर के घर आए थे। उनके मकान से सटकर हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। सुबह 11 बजे राजवीर लोहे की परात में कूड़ा डालने जा रहे थे। परात हाईटेंशन लाइन से छू गई, जिससे राजवीर को करंट लग गया। उनकी पत्नी सरला बचाने के लिए दौड़ीं तो उन्हें भी करंट लग गया।
हादसा देखकर राजवीर के बहनोई राहुल भी दौड़कर पहुंचे, लेकिन वह भी तार के संपर्क में आ गए और करंट लग गया। ग्रामीणों ने डंडे मारकर तीनों को तार से छुड़ाया। तब तक राहुल की मौत हो चुकी थी। राजवीर व उनकी पत्नी सरला गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। राहुल के परिजन शव बिसौली ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
गुस्साए परिजन और ग्रामीण शनिवार को विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों ने कहा कि घर से सटकर जा रही हाईटेंशन लाइन को हटाया जाए। होली के अवकाश के चलते शनिवार को कोई अधिकारी विद्युत उपकेंद्र पर मौजूद नहीं था। अधिकारियों को फोन किया गया, जिन्होंने सोमवार को लाइन हटवाने का आश्वासन दिया। सूचना पर उपनिरीक्षक रामेश्वर सिंह व हल्का लेखपाल बृजेश यादव मौके पर पहुंचे। उनके समझाने पर धरना समाप्त कर दिया गया।
एसडीओ अमर सिंह ने बताया कि पता चला है कि युवक ने अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए रुपये मांगे थे। रुपये न मिलने पर उसने खुद ही बिजली का तार पकड़ा था। उसे बचाने दौड़े राहुल की छुड़ाने के प्रयास में करंट लगने से मौत हो गई। तारों को ऊंचा कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: प्रेम प्रसंग के शक में पत्नी पर हमला, बांके से किया प्रहार