मुरादाबाद : तेल कंपनियों ने रोडवेज के लिए बढ़ाए डीजल के दाम

मुरादाबाद, अमृत विचार। तेल कंपनियों ने रोडवेज को मिलने वाले डीजल की कीमतों में चार रुपए 38 पैसे का इजाफा किया है। तेल कंपनियों के इस फैसले के बाद परिवहन निगम ने तुरंत ही बसों में प्राइवेट पंपों से तेल लेने के आदेश कर दिए हैं। मुरादाबाद रोडवेज परिक्षेत्र के अधिकारियों का कहना है कि …
मुरादाबाद, अमृत विचार। तेल कंपनियों ने रोडवेज को मिलने वाले डीजल की कीमतों में चार रुपए 38 पैसे का इजाफा किया है। तेल कंपनियों के इस फैसले के बाद परिवहन निगम ने तुरंत ही बसों में प्राइवेट पंपों से तेल लेने के आदेश कर दिए हैं। मुरादाबाद रोडवेज परिक्षेत्र के अधिकारियों का कहना है कि जब तक कंपनियों द्वारा बढ़ाए गए दाम कम नहीं किए जाते, प्राइवेट पंपों से ही डीजल लिया जायेगा।
मुरादाबाद रीजन में परिवहन व अनंबुधित मिलाकर 700 बसें संचालित हो रही है, जिन पर प्रतिदिन 28 से 30 हजार लीटर खर्च होता है। शनिवार से तेल कंपनियों ने परिवहन निगम को सप्लाई करने वाले डीजल के दाम बढ़ा दिए। कंपनी की ओर डीजल पर अचानक चार रुपए 38 पैसे बढ़ा दिए गए हैं।
डीजल के दाम बढ़ने पर परिवहन निगम ने तेल कंपनियों से बात करने के बजाए कड़ा रूख अपनाते हुए प्राइवेट पंपों से बसों में डीजल भरवाने के आदेश कर दिए। जिसके बाद रोडवेज की सभी बसों ने अपने क्षेत्र के प्राइवेट पंपों से डीजल लेने की शुरुआत भी कर दी।
तेल कंपनियां परिवहन निगम को पहले 87.35 रुपए डीजल दे रहीं थीं, अचानक कंपनियों ने रोडवेज की बसों में डाले जाने वाले डीजल के दाम 91.73 रुपए कर दिया। मुरादाबाद डिपो के एआरएम सोमपाल सिंह ने बताया कि तेल कंपनियों ने विभाग को देने वाले डीजल पर दाम बढ़ा दिए है, जबकि प्राइवेट पंपों पर डीजल के दाम सस्ते हैं। जिसके चलते बसों में प्राइवेट पंपों से डीजल भरवाया जा रहा है।