कानपुर में पनकी पड़ाव पुल का निर्माण कार्य बरसात के बाद, Y आकार में होगा निर्माण, Setu Nigam ने मकान-दुकान की चिन्हित
केस्को को बिजली के खंभे व तार को हटाने को लिखा पत्र

कानपुर, अमृत विचार। पनकी पड़ाव रेलवे क्रासिंग पर बनने वाला फोरलेन ओवरब्रिज 1200 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा होगा। इस ओवरब्रिज के निर्माण को वित्तीय व्यय समिति ने स्वीकृति देते हुए 305 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
सेतु निगम ने ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए मकानों व दुकानों के अधिग्रहण की तैयारी शुरू कर दी है। निर्माण स्थल की सीमा में आने वाले बिजली के खंभों व पेड़ों को भी चिह्नित किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि टेंडर प्रक्रिया के बाद बरसात खत्म होते ही काम शुरू हो सकता है।
सोमवार को सेतु निगम अधिकारियों और अभियंताओं की बैठक में तय हुआ कि पनकी पड़ाव ओवरब्रिज के हिस्से में आने वाली सभी दुकानों व मकानों का अधिग्रहण कर मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। केस्को को बिजली के खंभे व तारों को हटाने के लिए पत्र लिखा गया है।
सेतु निगम अधिकारियों के मुताबिक यह ओवरब्रिज वाई के आकार में बनेगा। पनकी गंगागंज से ओवरब्रिज पर चढ़कर लोग सीधे कालपी रोड पर उतरेंगे, जिनको भौंती की ओर जाना होगा वह उस ओर निकल जाएंगे। जिन्हें गंगागंज से भाटिया चौराहा व अर्मापुर की ओर जाना होना वह उस ओर जा सकेंगे।