UP Election 2022: सुबह 11 बजे तक हुई 18.44% वोटिंग, कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब

UP Election 2022: सुबह 11 बजे तक हुई 18.44% वोटिंग, कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब

बाराबंकी। जिले में सुबह 9 बजे तक 11.44 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकांश बूथों पर सन्नाटा छाया रहा। ढकोली मतदान केंद्र पर एक दरोगा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ। इसके बाद एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में आई खराबी के चलते देर से मतदान शुरू हुआ। …

बाराबंकी। जिले में सुबह 9 बजे तक 11.44 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकांश बूथों पर सन्नाटा छाया रहा। ढकोली मतदान केंद्र पर एक दरोगा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ। इसके बाद एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में आई खराबी के चलते देर से मतदान शुरू हुआ।

जिले में सुबह 6:00 बजे ही मतदान शुरू हो गया था। नगर के कोवरी मतदान केंद्र पर पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सिटी इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर भारी अव्यवस्था देखी गई। कच्छ के अंदर अंधेरा होने से मतदान में देरी हो रही थी। जिसके चलते यहां लंबी कतार लगी हुई थी। अति संवेदनशील मतदान केंद्र में आने और जाने के लिए एक छोटा सा दरवाजा ही खोला गया था।

केंद्र पर तैनात दरोगा ने बताया कि यही एक छोटा दरवाजा खुला मिला था। इसके बाद काफी प्रयास के बाद भी कोई खोलने नहीं आया। छोटा दरवाजा होने के कारण यहां महिलाओं से धक्का-मुक्की होती रहे। प्राथमिक विद्यालय बिंदौरा मतदान केंद्र पर 12:00 बजे पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ था।

उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव मतदान केंद्र पर मतदान बंद था पूछने पर बताया गया कि सभी मतदान कार्मिक लंच पर चले गए हैं। यहां पर 60 साल की कयूम ने बताया कि वह काफी देर से मतदान के दरवाजे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

रफी मेमोरियल स्कूल में बूथ नंबर 38  और 41 पर ईवीएम खराब हो जाने के कारण 1 घंटे विलंब से मतदान बाधित रहा हैदर गढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सालेह नगर में बूथ संख्या 34 पर सुबह 7:30 बजे मतदान चालू हुआ क्योंकि मशीन खराब थी वह सही नहीं हो पा रही थी।

पढ़ें- लियोनेल मेसी ने खास अंदाज में मनाया पत्नी का जन्मदिन, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

ताजा समाचार

Fire Service Day : शहीदों को श्रद्धांजलि दे निकाली जागरूकता रैली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डीजी फायर ने लगाया पिन फ्लैग
Kanpur में दोस्त के घर सोए अधेड़ की नींद में ही मौत, जानिए पूरा मामला
बिजनौर: जूता चुराई की रस्म में सालियों ने रख दी ऐसी डिमांड...नाराज दूल्हा बारात ही वापस ले गया
Bareilly: ट्रेन से सफर करने वाले ये खबर जरूर पढ़ लें...आठ ट्रेनें रेलवे ने कर दी हैं बहाल
एकता, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति का विराट पथ संचलन : स्वयंसेवकों की कदम ताल को देखने उमड़ी भीड़
Kanpur में बैंक ऑडिट ऑफिसर की करंट से मौत, मकान की मरम्मत के दौरान हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम