लियोनेल मेसी ने खास अंदाज में मनाया पत्नी का जन्मदिन, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

लियोनेल मेसी ने खास अंदाज में मनाया पत्नी का जन्मदिन, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

नई दिल्ली। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी अपने परिवार के साथ पेरिस में छुट्टियां बिता रहे हैं। इसी बीच मेसी ने शनिवार को पत्नी एंटोनेला रोकुजो का 34वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने  इंस्टाग्राम पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही एक प्यार भरा मैसेज भी लिखा है। इसी पोस्ट के जरिए …

नई दिल्ली। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी अपने परिवार के साथ पेरिस में छुट्टियां बिता रहे हैं। इसी बीच मेसी ने शनिवार को पत्नी एंटोनेला रोकुजो का 34वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने  इंस्टाग्राम पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही एक प्यार भरा मैसेज भी लिखा है। इसी पोस्ट के जरिए मेसी ने अपनी पत्नी के प्रति प्यार भी जताया है।

पोस्ट के कैप्शन में मेसी ने लिखा- जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान !! यह दिन आपके लिए बेहद खास रहे। आई लव यू।’ इस पोस्ट पर पत्नी एंटोनेला ने भी रिप्लाई किया और धन्यवाद दिया। साथ ही आई लव यू भी लिखा।

https://www.instagram.com/p/CacbPazAQkp/

मेसी ने इसके अलावा अपने तीनों बच्चों के साथ भी तस्वीरें पोस्ट की है। उस फोटो में मेसी और एंटोनेला के अलावा बेटे सिरो, मातियो और टिएगो भी नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/Cab7G3zAZna/

मेसी ने इसके अलावा  एंटोनेला की पेरिस के एफिल टावर के सामने की भी एक तस्वीर शेयर की है।

बता दें कि मेसी ने यह छुट्टियों का प्लान पत्नि एंटोनेला रोकुजो के 34वें बर्थडे पर बनाया है। 26 फरवरी को एंटोनेला 34 साल की हो गई हैं। उनका जन्म इसी तारीख को 1988 में अर्जेंटीना के रोसारियो में हुआ था।

34 साल के मेसी और एंटोनेला रोकुजो के बीच प्यार बचपन से ही है। दोनों एकदूसरे को करीब पांच साल की उम्र से जानते हैं। मेसी और एंटोनेला का बचपन एक साथ अर्जेंटीना के शहर रोसारियो में ही बीता है।

मेसी और एंटोनेला 2008 से रिलेशनशिप में आए। नौ साल साथ रहने के बाद 2017 में दोनों ने शादी कर ली थी। दोनों के तीन बेटे हैं, जिनके नाम टिएगो (Thiago), मातियो (Mateo) और सिरो (Ciro) हैं।

 

उन्होंने पिछले साल सातवीं बार बेलोन डी’ओर का खिताब जीता था। उनसे ज्यादा किसी ने यह अवॉर्ड नहीं जीता है। यह अवॉर्ड क्लब और राष्ट्रीय टीम से एक साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है।

ये भी पढ़ें : रूसी टेनिस खिलाड़ी आंद्रे रूबलेव ने जीता दुबई टेनिस चैंपियनशिप का खिताब