अलीगढ़ चोरों का तांडव, सात दुकानों से लाखों का सामान किया पार, बैंक को भी बनाया निशाना

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले के इगलास कस्बा स्थित अलीगढ़-मथुरा राजमार्ग पर बीती रात चोरों ने कई दुकानों में जमकर लूटपाट की। जनाकारी के मुताबिक इस दौरान चोरों ने शराब, रेडीमेड, मेडिकल स्टोर, मोबाइल शॉप समेत सात दुकानों को निशाना बनाया। चोर ने इन दुकानों की छत काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस …
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले के इगलास कस्बा स्थित अलीगढ़-मथुरा राजमार्ग पर बीती रात चोरों ने कई दुकानों में जमकर लूटपाट की। जनाकारी के मुताबिक इस दौरान चोरों ने शराब, रेडीमेड, मेडिकल स्टोर, मोबाइल शॉप समेत सात दुकानों को निशाना बनाया। चोर ने इन दुकानों की छत काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
इस दौरान चोरों ने ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त का भी जंगला काट लिया। हालांकि बैंक से चोर राउटर ले गए। एक साथ चारों द्वारा इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने से व्यापारियों में आक्रोश है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया है। फारेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें:-बीएमसी की टीम ने मुंबई में नारायण राणे के बंगले का किया निरीक्षण, दो घंटों तक चली नापजोख