बरेली: मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट

बरेली,अमृत विचार। मामूली विवाद में दो पक्ष भिड़ गए। उनके बीच मारपीट हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। सुभाष नगर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मणिनाथ की सुनीता कुमारी ने बताया कि तीन दिन पहले उनका बेटा प्रखर दुकान पर सामान लेने जा …
बरेली,अमृत विचार। मामूली विवाद में दो पक्ष भिड़ गए। उनके बीच मारपीट हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। सुभाष नगर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मणिनाथ की सुनीता कुमारी ने बताया कि तीन दिन पहले उनका बेटा प्रखर दुकान पर सामान लेने जा रहा था।
इसी दौरान मोहल्ला वैनीपुरा चौधरी निवासी अविनाश व हृदेश ने उसे रास्ते में रोक लिया। उसके साथ गाली गलौज करने लगे। प्रखर ने जब विरोध किया तो आरोपी मारपीट पर आमादा हो गए। युवक ने किसी तरह भाइयों को फोन किया। कुछ देर में उनके भाई मौके पर पहुंच गए।
दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दो लोग घायल हो गए। वहीं, हृदेश के भाई विशाल वर्मा का कहना है कि झगड़े की शुरुआत प्रखर की ओर से की गई थी। वहीं दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने अविनाश, हृदेश व प्रखर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें-