लखनऊ: शादी समारोह में करंट लगने से वेटर की मौत, बर्तन धुलने के दौरान हुआ हादसा

लखनऊ। बिजनौर थानांतर्गत सरैया गांव में शादी समारोह के दौरान करंट लगने के कारण एक वेटर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मलिहाबाद थानांतर्गत हसनापुर गांव निवासी शैलेंद्र रावत के रूप में हुई है। पुलिस की ओर से बताया गया कि मृतक शादी-पार्टियों में वेटर बनने का काम करता था। गत 19 दिसंबर की …
लखनऊ। बिजनौर थानांतर्गत सरैया गांव में शादी समारोह के दौरान करंट लगने के कारण एक वेटर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मलिहाबाद थानांतर्गत हसनापुर गांव निवासी शैलेंद्र रावत के रूप में हुई है। पुलिस की ओर से बताया गया कि मृतक शादी-पार्टियों में वेटर बनने का काम करता था। गत 19 दिसंबर की मध्य रात सरैया गांव में एक शादी समारोह में बर्तन धुलने के दौरान अचानक बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा। जिसकी चपेट में आने से शैलेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें; उन्नाव: प्रियंका गांधी ने एबी नगर में किया रोड शो, कांग्रेस महासचिव को देखने उमड़ी भारी भीड़